Oath Ceremony by Varsha Khanagwal

नवनिर्वाचित सरपंच व पंच बिना किसी भेद-भाव के निष्पक्ष रूप से करें गांव का विकास - वर्षा खनगवाल

Varsha Khanagwal

चण्डीगढ़, 3 दिसम्बर - Varsha Khanagwal administers the Oath Ceremony of Sarpanch & other Panches 

यमुनानगर के सरस्वती नगर खण्ड के गांव नगला जागीर की ग्राम संरक्षक वर्षा  खनगवाल ने दिलाई नव निर्वाचित सरपंच व पंचों को शपथ

हरियाणा के सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक तथा यमुनानगर (Yamunanagar) के सरस्वती नगर खण्ड के गांव नगला जागीर (Nagla Jageer) की ग्राम संरक्षक श्रीमती वर्षा  खनगवाल (Varsha Khanagwal) ने नव निर्वाचित सरपंच व पंचों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और उन्हें नए दायित्व के लिए बधाई दी।
उन्होंने ग्राम नगला जागीर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में गांव के नव निर्वाचित सरपंच नागपाल नरवाल (Sarpanch Nagpal Narwal), पंच पुनीत कुमार (Panch puneet Kumar), रवि कुमार (Ravi Kumar), कमलजीत सिंह (Kamaljit Singh), अल्का सोनी (Alka Soni), ऊषा देवी (Usha Devi), सतविंन्द्र कौर (Satwinder Kaur), संदीप कौर (Sandeep Kaur) व अमरनाथ (Amarnath) को शपथ (Oath) दिलाई दी।


नव निर्वाचित सदस्य गांव का करें चहुमुंखी विकास
श्रीमती वर्षा  खनगवाल ने नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों से आह्वान किया कि वे बिना किसी भेदभाव के निष्पक्ष रूप से गांव के लोगों की सेवा करें और गांव के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि गांव के लोगों ने काफी उम्मीदों के साथ नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को जो जिम्मेदारी दी उसको पूरी तरह से निभाकर गांव के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। ग्रामवासियों की सभी समस्याओं का सही ढंग से आंकलन करके उन्हें समय पर सुलझाएं और अपने गांव को खुशहाल बनाएं ।  


नव निर्वाचित सदस्य गांव में विकास करवाकर हरियाणा के विकास में दें अपना योगदान
उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधि ग्राम वासियों की सलाह से ही विकास कार्य करवाएं व समय-समय पर ग्राम सभा का आयोजन करवाएं । सभी पंचायत जन प्रतिनिधि अपने गांवों में विकास करवाकर हरियाणा प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें।


ग्राम संरक्षक वर्षा  खनगवाल ने गांव की आंगनवाड़ी केन्द्र व स्कूल का किया निरीक्षण, बच्चों से की बातचीत
इसके उपरांत गांव नगला जागीर की ग्राम संरक्षक श्रीमती वर्षा  खनगवाल ने गांव की आंगनवाड़ी केन्द्र व स्कूल का निरीक्षण कर आंगनवाड़ी केन्द्र में रजिस्ट्रर चैक किया और बच्चों से बातचीत की। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्र की वर्कर से अंडरवेट बच्चों की जानकारी ली। इस अवसर पर सहायक सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी स्वर्ण सिंह, स्कूल अध्यापक अनिल कुमार सहित अन्य गणमान्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।