पीयू छात्र संघ चुनाव: प्रधान पद पर एनएसयूआई का कब्जा

पीयू छात्र संघ चुनाव: प्रधान पद पर एनएसयूआई का कब्जा

PU Students Union Elections

PU Students Union Elections

एनएसयूआई ने 603 वोटों के भारी अंतर से जीती सीट

दूसरे स्थान पर आम आदमी पार्टी के संगठन सीवाईएसएस के 2399 वोट

-तीसरे स्थान पर भाजपा के छात्र संगठन एबीवीपी ने हासिल किये 2182 वोट

चंडीगढ़, 6 सितंबर (साजन शर्मा)PU Students Union Elections: पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनावों में कांग्रेस के स्टूडेंट संगठन एनएसयूआई ने बड़ी जीत दर्ज की है। एनएसयूआई के जतिंदर सिंह 3002 वोट हासिल किये। सीवाईएसएस के दिव्यांश ठाकुर को 2399 वोट मिले जबकि तीसरे स्थान पर एबीवीपी के राकेश देशवाल को 2182 वोट हासिल हुए।

उपाध्यक्ष पद पर सथ की रनमीकजोत कौर को 4084 वोट मिले। रनमीकजोत कौर ने 765 वोटों के अंतर से यह सीट जीती। दूसरे स्थान पर आजाद प्रत्याशी अनुराग वर्धन को 3319 वोट हासिल हुए। तीसरे स्थान पर आईएसए के गौरव चौहान रहे और उन्होंने 1087 वोट पाए।

महासचिव के पद पर दीपक गोयत ने बाजी मारी। उन्हें 4431 वोट हासिल हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी एबीवीपी के अविनाश यादव को 2620 वोट हासिल हुए। दीपक गोयत ने 1811 वोटों के अंतर से सीट जीती। सभी प्रत्याशियों में यह सबसे बड़ी जीत है। तीसरे स्थान पर सोपू की मेघा नैयर को 2158 वोट मिले। संयुक्त सचिव पद पर पीयूएचएच के गौरव चहल ने 3140 वोट हासिल किये। गौरव को 103 वोटों से जीत मिली। दूसरे स्थान पर रहे एचपीएसयू के दिकित पालदोन ने 3037 वोट पाए।

तीसरे स्थान पर 1983 वोटों के साथ पूसू के धीरज गर्ग रहे।

कालेजों में छात्र संघ चुनाव

-एमसीएम में बेनजीरसना यमख़ैबम अध्यक्ष

मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय, चंडीगढ़ में छात्र परिषद के चुनाव में 802 विद्यार्थियों ने अपने प्रतिनिधि चुनने के लिए मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचित राष्ट्रपति बेनजीरसना यमख़ैबम और निर्वाचित उपराष्ट्रपति लव्या बावा अपनी जीत के कारण सातवें आसमान पर थे। छात्रा प्रणत ने सचिव पद पर जगह बनाई, जबकि मनल चौधरी संयुक्त सचिव चुनी गईं।

PU Students Union Elections

-सेक्टर 10 के डीएवी कॉलेज में सोई के जशनप्रीत सिंह प्रेसिडेंट पर विजेता घोषित हुए। वाइस प्रेसिडेंट पर कार्तिकेय बिष्ट, सेक्रेटरी पद पर गौरव वर्मा और ज्वाइंट सेक्रेट्री के पद पर प्रथम विजेता घोषित हुए।

-सेक्टर-32 स्थित एसडी कॉलेज में सनातन धर्म कालेज यूनियन के परविंदर सिंह प्रेसिडेंट चुने गए। उन्हें 1313 वोट मिले। वाइस प्रेसिडेंट के पद पर सक्षम भटेजा चुने गए। सेक्रेट्री पद पर हर्ष चौहान विजेता रहे। ज्वाइंट सेक्रेट्री के पद पर उर्विजा बाली विजेता बनी।

-सेक्टर 26 के गुरु गोविंद सिंह गर्ल्स कॉलेज में प्रधान पद के लिए कमलप्रीत कौर प्रधान बन गई। सेक्रेटरी की पोस्ट पर नवनीत कौर और ज्वाइंट सेक्रेटरी पद के लिए वृंदा को चुना गया।

-सेक्टर-42 स्थित सरकारी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज फॉर गर्ल्स में एमए द्वितीय वर्ष की छात्रा नेहा ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है। वहीं उपाध्यक्ष पद पर रोजी को निर्विरोध चुना गया। सचिव पद पर हरउम्मीद कौर ने जीत दर्ज की। स्नेहा निर्विरोध संयुक्त सचिव चुनी गईं।

-सेक्टर-11 स्थित गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स में पूजा ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीता है। अंकिता रावत ने उपाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है। महासचिव पद पर जसलीन कौर और संयुक्त सचिव पद पर प्रेरणा ने बाजी मारी है।

-सेक्टर- 26 स्थित गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज में अध्यक्ष पद पर गगनप्रीत सिंह, उपाध्यक्ष पद पर अर्शदीप सिंह, महासचिव पद पर हर्ष बब्बर और संयुक्त सचिव पद पर मुकेश कुमार ने जीत दर्ज की।

-सेक्टर-50 स्थित गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में अध्यक्ष पद पर साहिल सिंगला, उपाध्यक्ष पद पर हरदिल विशेष, महासचिव पद पर नीतिश कांसल और संयुक्त सचिव पद पर सुरेंद्र सिंह ने जीत दर्ज की।

-सेक्टर- 46 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष के छात्र ओम श्रीवास्तव को अध्यक्ष चुना गया। उपाध्यक्ष पद पर बीए तृतीय वर्ष के लक्की ने कब्जा जमाया। बीए प्रथम वर्ष के रजत सिंह ने सचिव और बीसीए द्वितीय वर्ष की रमनजोत कौर ने संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की।

PU Students Union Elections

पुलिस की रही चप्पे-चप्पे पर नजर

छात्र संघ चुनाव को लेकर पंजाब यूनिवर्सिटी व कालेजों में पुलिस की सुरक्षा चाक चौबंद रही। पीयू में पुलिस ने मैदान में 14 डीएसपी 12 एसएचओ, 18 इंस्पेक्टर, 10 चौकी इंचार्ज, 938 अन्य कर्मियों के साथ ट्रैफिक और दूसरे विभागों के कर्मचारियों को लगा दिया है। यहां क्राइम ब्रांच सहित करीब 1200 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। काउंटिंग के बाद जश्न के दौरान शांति रहे, इसके लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थे।

काउंटिंग शुरू होने से पहले जायजा

डीजीपी प्रवीन रंजन और एसएसपी कंवरदीप कौर ने गिनती शुरू होने से पहले काउंटिंग सेंटर का दौरा किया और वहां की परिस्थितियों का जायजा लिया। यूनिवर्सिटी के स्टाफ ने उन्हें सुरक्षा प्रबंधों के बारे में जानकारी दी। यूनिवर्सिटी में जगह-जगह पर पुलिस ने नाकेबंदी करी हुई थी। यूनिवर्सिटी में 15,693 स्टूडेंट्स की वोट थी। पंजाब यूनिवर्सिटी में चार पदों के लिए 21 उम्मीदवार मैदान में थे। शहर के दस कॉलेजों में 110 प्रत्याशी मैदान में रहे और कुल 43,705 मतदाता थे।

यह पढ़ें:

पंजाब में 710 नए पटवारी होंगे नियुक्त; CM मान बोले- अच्छी खबर दे रहा हूं, नए हाथों में कलम होगी तो भ्रष्टाचार मिटेगा, पटवारियों की नई भर्ती जल्द

कांग्रेस में शामिल हो रहा AAP का सीनियर नेता; चंडीगढ़ में जॉइनिंग, आखिर कौन? जानिए

मनीमाजरा की लड़की ने किया ट्राइसिटी का नाम रोशन