Notorious gangster arrested from Panchkula

लॉरेंस के साथी नेहरा के साथ 5 साल पहले पंचकूला से गैंगस्टर को भगाने वाला कुख्यात गिरफ्तार

Notorious gangster arrested from Panchkula

Notorious gangster arrested from Panchkula

Notorious gangster arrested from Panchkula- पंचकूला (आदित्य शर्मा)।लॉरेंस बिश्नोई के साथी संपत नेहरा के साथ 2017 में पंचकूला के जनरल अस्पताल से गैंगस्टर दीपक को छुड़ाने के मामले में शामिल रहे गैंगस्टर सतबीर गुज्जर पंचकूला पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। डकैती के मामले में अंबाला सेंट्रल जेल में बंद रहे दीपक को फिल्मी अंदाज में बदमाश पर हमला कर चूड ले गए थे। सीसीटीवी फुटेज में कैदी दीपक को छुड़ाने आए युवक की पहचान संपत नेहरा के तौर पर हुई थी जो लॉरेंस गैंग से था।

इस वारदात को अंजाम देने की योजना भी संपत नेहरा ने बनाई थी। मोबाइल के जरिए आरोपियों ने एक दूसरे से दीपक को छुड़ाने की साजिश रची। इसके बाद पहले जेल के डॉक्टरों ने दीपक को चंडीगढ़ के अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया लेकिन वहां की पुलिस की चौकसी और मुस्तैदी को देखते हुए आरोपियों ने पंचकूला के सिविल अस्पताल को वारदात के लिए चुना था। पंचकूला पुलिस के सीआईए स्टाफ ने संपत नेहरा और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सक्रिय साथी सतबीर (30) को भारी असले के साथ गिरफ्तार किया।

 एसीपी अरविंद कंबोज ने बताया कि सतबीर पर 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल ही में पुलिस द्वारा गैंगस्टर सतबीर ने पिंजौर थाना के अंतर्गत रह रहे सरकारी अधिकारी गौतम को फोन पर धमकी देकर 47 लाख की फिरौती मांगी थी। इस मामले में  पिंजोर थाना पुलिस सतबीर की तलाश में छापे मार रही थी। जांच में पता चला कि वह मध्य प्रदेश से 3 देसी कट्टे और कारतूस खरीद कर लाया था और इन्हीं के दम पर और इन्हीं के बल पर आरोपी फिरौती मांगता था। 

लॉरेंस के 2 गुर्गों ने हथियार सप्लाई करने वाले का किया था खुलासा

हाल ही में पंचकूला पुलिस ने रायपुररानी के नजदीक से साहिल को उसके अन्य साथी रवि के साथ गिरफ्तार किया था। दोनों के कब्जे से पुलिस ने 7 देसी कट्टे बरामद किए थे। तब आरोपियों ने मध्यप्रदेश में रह रहे सेना के कर्मचारी गुरजंट का खुलासा किया जो लारेंस की गैंग को असला मुहैया कराता था। पिंजौर में दर्ज गौरव से फिरौती मांगने के मामले की जांच करते हुए पुलिस ने धमकी देने के आरोपी सतबीर को सूचना पुख्ता होने के बाद गिरफ्तार किया और उसका 4 दिनों का पुलिस रिमांड हासिल किया। इस दौरान आरोपी के कब्जे से 3 देसी कट्टे बरामद किए थे।

एसीपी ने कहा कि सतबीर संपत नेहरा के साथ गैंगस्टर दीपक को भगा कर ले गया था।  तभी से पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रहे थे।

पुलिस लेगी प्रोडक्शन वारंट

पुलिस के एसीपी ने बताया की सतवीर पर पंचकूला में 11 मामले दर्ज पाए गए हैं। इनमें फिरौती, हत्या के प्रयास समेत धमकी, लगाई झगड़े के मामले शामिल हैं। एसीपी ने बताया की आरोपी साहिल और सतबीर को आमने सामने बिठा कर पूछताछ की गई थी। तभी पुलिस की जांच को बल मिला है।

 

यह भी पढ़ें: भगोड़ा गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का गुर्गा पंजाब में गिरफ्तार