No-Confidence Motion In Lok Sabha| मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव मंजूर, अब लोकसभा स्पीकर तय करेंगे चर्चा का समय

मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव मंजूर; लोकसभा में PM को लेकर जमकर नारेबाजी, स्पीकर ने कार्यवाही रोकी

No-Confidence Motion In Lok Sabha Against Modi Government

No-Confidence Motion In Lok Sabha Against Modi Government

No-Confidence Motion In Lok Sabha: कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी गठबंधन (I.N.D.I.A) द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लोकसभा में मंजूरी मिल गई है। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दाखिल किया। जिसे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मंजूर कर लिया। स्पीकर बिरला ने कहा कि, अब नियम मुताबिक सभी दलों के नेताओं से बातचीत के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का समय तय किया जाएगा। फिलहाल, लोकसभा में विपक्ष में हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। विपक्ष सदन में पीएम की मौजूदगी की मांग करते हुए नारेबाजी और हंगामा कर रहा था।

मणिपुर हिंसा पर सदन में क्यों नहीं बोल रहे पीएम मोदी?

बता दें कि, संसद का मानसून सत्र मणिपुर हिंसा की भेंट चढ़ रखा है। सत्र के पहले ही दिन से संसद के दोनों सदनों (राज्यसभा-लोकसभा) में विपक्ष का जोरदार हंगामा जारी है। विपक्ष बुरी तरह से मोदी सरकार पर भड़का हुआ है और इसी खीज में अब अविश्वास प्रस्ताव भी ले आया है ताकि मोदी सरकार पर दबाब बने और पीएम मोदी मणिपुर हिंसा पर सदन में बोलें। हालांकि, मोदी सरकार पहले से ही मणिपुर हिंसा पर विस्तार से चर्चा करने की बात को बार-बार दोहरा रही है। गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर हिंसा पर विस्तार से चर्चा करने की बात रखी है। लेकिन विपक्ष इसके लिए राजी नहीं। विपक्ष का कहना है कि, मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम मोदी सदन में क्यों नहीं बोल रहे हैं?

बीजेपी बोली- हम पर जनता का विश्वास

बहराल, विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का बीजेपी पर कोई खास असर नहीं दिख रहा है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि, विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव दाखिल दिया है लेकिन प्रधानमंत्री के उपर भारत की जनता का विश्वास है। विपक्ष ने पहले भी यह किया था और लोगों को इन्हें जो सबक सिखाना था वह सिखा दिया. वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि, विपक्ष को अविश्वास प्रस्ताव लाने दीजिए। हम हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं।

BJP के पास अन्य दलों के साथ 333 सांसद

विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव की नियति क्या होगी? यह सबको पता है! लेकिन विपक्ष तब भी इस पर लाने पर अड़ा था। बता दें कि, बीजेपी की मोदी सरकार के पास सांसदों के नंबर बहुत हैं। कोई कमी नहीं है। BJP के पास अन्य दलों के साथ कुल 333 सांसद हैं। BJP को मिलाकर कुल 38 राजनीतिक एक साथ हैं। जबकि विपक्ष में कांग्रेस को मिलाकर कुल 26 राजनीतिक एक साथ हैं। जिनके सांसदों की संख्या 142 बैठती है।