Nirav Modi Latest News : ब्रिटेन के जज ने नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण का आदेश दे दिया है| बतादें कि, ब्रिटेन में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण को लेकर सुनवाई चल रही थी जिस पर आज फैसला मिल गया| हीरा कारोबारी नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक के साथ करीब दो अरब डॉलर की कर्ज धोखाधड़ी(मामला सीबीआइ देख रही) और मनी लॉन्ड्रिंग मामलों(ED देख रही) में भारत में वांछित है। इस भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को अब भारत लाया जाएगा क्योंकि ब्रिटेन की अदालत ने नीरव मोदी को भारत भेजने पर अपनी मुहर लगा दी है।
Nirav Modi Latest News…
UK extradition judge orders Nirav Modi to be extradited to India to stand trial pic.twitter.com/vsvy4wMqqk
— ANI (@ANI) February 25, 2021
अदालत ने अपने आदेश में कहा कि नीरव मोदी को दोषी ठहराने के लिए पर्याप्त सबूत मौजूद हैं। यह भी कहा कि नीरव मोदी ने सबूतों को नष्ट करने और गवाहों को डराने की साजिश रची। इसके साथ ही अदालत ने नीरव मोदी की मानसिक स्वास्थ्य चिंताओं को लेकर दी गई दलील को भी खारिज कर दिया। अदालत ने कहा कि ऐसी परिस्थिति में यह असामान्य बात नहीं है। वहीँ नीरव ने भारत में मुंबई की आर्थर रोड जेल को अपने लिए असुरक्षित बताया था।जिस पर कहा गया कि मुंबई की आर्थर रोड जेल की बैरक नंबर 12 नीरव मोदी के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है।अदालत ने कहा कि आर्थर रोड जेल में पर्याप्त चिकित्सा दी जाएगी और मानसिक स्वास्थ्य देखभाल भी की जाएगी। आर्थर रोड जेल में पर्याप्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है।
फैसले के बाद भी नीरव के भारत आने में लगेगा समय…. नीरव के पास है हाईकोर्ट में अपील करने का विकल्प…
अदालत के इस फैसले के बाद उस पर अंतिम मुहर लगाने के लिए यह मामला ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल के पास जाएगा। ब्रिटेन की गृहमंत्री प्रीति पटेल के पास भारत-ब्रिटेन प्रत्यर्पण समझौता के तहत नीरव मोदी के प्रत्यर्पण पर आखिरी फैसला लेने का अधिकार है। ऐसा करने के लिए उनके पास दो माह का वक्त है। नीरव मोदी के पास 14 दिन का वक्त है, जिसके भीतर वह हाईकोर्ट जा सकता है और ग्रृह मंत्री के फैसले के बाद अपील करने की अनुमति मांग सकता है| जिससे माना जा रहा है कि नीरव को भारत लाने का मामला लम्बा खिंच सकता है| बतादें कि नीरव मोदी को प्रत्यर्पण वारंट पर 19 मार्च 2019 को गिरफ्तार किया गया था वह वॉन्ड्सवर्थ जेल में बंद है|
उल्लेखनीय है कि नीरव मोदी का मामा मेहुल चौकसी भी इस समय देश छोड़कर भाग गया है। नीरव ने जो कर्ज धोखाधड़ी की इसमें मामा मेहुल चौकसी का भी हाथ है| वहीँ, ब्रिटेन में देश छोड़कर रह रहे शराब कारोबारी विजय माल्या के मामले में भी आगे ऐसा ही कुछ होने की उम्मीद जताई जा रही है|