तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से नौ लोगों की मौत, सीएम स्टालिन ने मुआवजे का किया एलान

तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से नौ लोगों की मौत, सीएम स्टालिन ने मुआवजे का किया एलान

Tamilnadu Ariyalur Fire Breaks Out

Tamilnadu Ariyalur Fire Breaks Out

Tamilnadu Ariyalur Fire Breaks Out: तमिलनाडु के अरियलूर जिले में एक पटाखा फैक्टरी में भीषण आग लगने से नौ लोगों की मौत हो गई। वहीं, पांच अन्य घायल हो गए। आग लगने के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने नौ लोगों की मौत पर शोक जताया है। वहीं, उनके परिवारों के लिए नकद राशी की भी घोषणा की है। वहीं, आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है। मामले की जांच की जा रही है।

आग लगने का कारण पता नहीं

दरअसल, पूरा तमिलनाडु में अरियालुर जिले के विरागलुर गांव में एक निजी पटाखा निर्माण फैक्टरी का है। सोमवार को एक पटाखा फैक्टरी में आग लग गई। इसके बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस भीषण हादसा में नौ लोगों की मौत हो गई। जबकि अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं, आग लगने का कारणों का पता अभी नहीं चल सका है।

वहीं, इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने एक बयान में इस हादसे में नौ लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवारों के लिए नकद राहत की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच घायल लोगों को तंजावुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उन्हें विशेष चिकित्सा देखभाल दी गई है। उन्होंने बचाव और राहत गतिविधियों में तेजी लाने के लिए मंत्रिमंडल में अपने सहयोगी एस एस शिवशंकर और सीवी गणेशन को तैनात किया है।

अनुग्रह राशि देने की हुई घोषणा

इसके साथ ही मुआवजा की भी घोषणा की है। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिवार को तीन-तीन लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये और सामान्य रूप से घायल हुए लोगों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

यह पढ़ें:

दिल्ली में नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न, पुलिस ने किया केस दर्ज

MP-राजस्थान समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान; इलेक्शन कमीशन ने शेड्यूल जारी किया, देखिए कब कहां वोटिंग, कब रिजल्ट

देश के 5 राज्यों में आज बजेगा चुनावी बिगुल; देखें कहां-कहां हो रहा चुनाव का ऐलान? पिछली बार का सारा हिसाब समझिए