NIA raids at many places in Jammu and Kashmir

जम्मू कश्मीर में कई जगहों पर NIA की रेड ,प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के खिलाफ एक्शन

NIA raids at many places in Jammu and Kashmir

NIA raids at many places in Jammu and Kashmir

NIA raids at many places in Jammu and Kashmir:कश्मीर संभाग में मंगलवार को छह अलग-अलग जगहों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी  की टीमों ने रेड की है। आज सुबह एजेंसी की टीमों ने पुलिस और सुरक्षाबलों के साथ छह स्थानों पर दबिश दी। बताया जा रहा है कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के प्रमुखों और सदस्यों की आतंकी गतिविधियों से संबंधित मामले में एजेंसी छापेमारी कर रही है।

 IAS आतंकी के घर NIA  का छापा

इससे पहले सोमवार को एनआईए ने आईएस के केरल मॉड्यूल की गतिविधियों से जुड़ी जांच में संदिग्ध आईएस आतंकी उजैर अजहर भट के श्रीनगर स्थित घर पर छापा मारा। उजैर श्रीनगर के करफाली मोहल्ला में रहता है और एनआईए को शक है कि वह आईएस के केरल मॉड्यूल का सक्रिय सदस्य है।
अधिकारीयों के मुताबिक छापे में उजैर के घर से डिजिटल डिवाइस मिली हैं जिनकी जांच जारी है। 

खबरें और भी हैं.... जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादी गतिविधियों में शामिल शख्स का घर कुर्क किया
 

हिंसक जिहादी विचारधाराओं का हो रहा प्रचार

2021 में, एनआईए ने केरल के कदनमन्ना के मोहम्मद अमीन उर्फ ‘अबू याह्या’ की जांच शुरू की थी, जो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस्लामिक स्टेट के विभिन्न प्रचार चैनल चला रहे थे। इन चैनलों के जरिये वह आईएस की हिंसक जिहादी विचारधाराओं का प्रचार और मॉड्यूल में नए सदस्यों की भर्ती कर रहा था। एनआईए के मुताबिक इन लोगों ने आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के लिए जम्मू-कश्मीर में ‘हिजरा’ (प्रवास) करने की भी योजना बनाई थी।

खबरें और भी हैं.... मुंबई के मशहूर जोगेश्वरी फर्नीचर मार्केट में लगी आग, कोई हताहत नहीं

विभिन्न स्रोतों से जुटाया पैसा 
इस यात्रा के लिए विभिन्न स्रोतों से पैसा भी जुटाया। जांच में पाया गया कि अमीन केरल की दीप्ति मारला के संपर्क में था, जो धर्मांतरित मुस्लिम थी। उसने मंगलूरू के अनस अब्दुल रहमान से शादी की थी। 2015 में, वह पढ़ाई करने के लिए दुबई गई थी, जहां उसकी मुलाकात मिजा सिद्दीकी से हुई और दोनों महिलाओं का आईएस के प्रति झुकाव शुरू हुआ।

NIA raids at many places in Jammu and Kashmir