न्यूजीलैंड ने अभ्यास मैच में दी पाकिस्तान को पटखनी, रचिन रवींद्र और चैपमैन बने जीत के हीरो

न्यूजीलैंड ने अभ्यास मैच में दी पाकिस्तान को पटखनी, रचिन रवींद्र और चैपमैन बने जीत के हीरो

PAK vs NZ, World Cup 2023

PAK vs NZ, World Cup 2023

ICC Cricket World Cup Warm-up Matches 2023: शुक्रवार को 2023 वनडे वर्ल्ड कप के वॉर्मअप मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंद दिया. रचिन रवींद्र और मार्क चैपमैन की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान से मिले 346 रनों के विशाल लक्ष्य को 38 गेंद पहले ही हासिल कर लिया. 

पाकिस्तान ने पहले खेलने के बाद मोहम्मद रिजवान (103) के शतक और सऊद शकील (53 गेंद 75 रन) की तूफानी पारी की बदौलत न्यूजीलैंड के सामने 346 रनों का लक्ष्य रखा था. न्यूजीलैंड के सामने पाक का यह विशाल लक्ष्य बौना साबित हुआ. कीवी टीम के लिए रचिन रवींद्र ने 72 गेंदों में 16 चौकों और एक छक्के की मदद से 97 रनों की तूफानी पारी खेली. हालांकि, वह शतक से चूक गए. इसके अलावा मार्क चैपमैन ने 41 गेंदों में ताबड़तोड़ 65 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 3 छक्के निकले. 

शून्य पर आउट हो गए थे कॉनवे, विलियमसन ने जड़ा अर्धशतक 

पाकिस्तान ने पहले खेलने के बाद 345 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर दूसरे ही ओवर में न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा दिया. ओपनर डेवोन कॉनवे खाता खोले बिना ही आउट हो गए. इसके बाद करीब 6 महीने बाद वापसी करने वाले केन विलियमसन और रचिन रविंद्र ने मोर्चा संभाला. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 179 रनों की साझेदारी की. 

केन विलियमसन 50 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 54 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए. इसके बाद आए डैरिल मिचेल ने भी अर्धशतक जमा दिया. मिचेल 57 गेंदों में 59 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. इस बीच तूफानी बल्लेबाजी कर रहे रचिन रवींद्र शतक बनाने से चूक गए. वह 72 गेंदों में 97 रन बनाकर आउट हो गए. 

मार्क चैपमैन की तूफानी बल्लेबाजी 

रविंद्र के आउट होने और मिचेल के वापस लौटने के बाद ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान मैच में वापसी कर लेगी, लेकिन मार्क चैपमैन और जेम्स नीशम ने ऐसा नहीं होने दिया. चैपमैन ने 6 चौके और 3 छक्के लगाकर सिर्फ 41 गेंदों में 65 रन बना डाले. वहीं नीशम ने 21 गेंदों में 33 रन बनाए. नीशम के बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के निकले. हालांकि, वह जीत के करीब आउट हो गए और फिर चैपमैन के साथ मिचेल सैंटनर एक रन पर नाबाद लौटे. 

यह पढ़ें:

हांगझोउ में निशानेबाजी में भारत की सफलता का चार्ट एनसीआर में 'वॉर रूम' के अंदर बनाया गया

महिलाओं की 10 मीटर पिस्टल शूटिंग में पलक, ईशा ने जीता स्वर्ण और रजत पदक 

ICC World Cup 2023 के लिए इन 10 टीमों का हुआ ऐलान, अगले महीने से शुरू होगा क्रिकेट का महाकुंभ