New sena chief in Pakistan

Pakistan: पाक में नया सेना प्रमुख, भारत रहे आतंकी चुनौतियों से निपटने को तैयार 

editoriyal1

New sena chief in Pakistan

Pakistan: पाकिस्तान को अस्तित्व में आए 75 साल हो चुके हैं, इन वर्षों में आधे से ज्यादा समय तक सेना ने ही देश पर राज किया है। यह तब है, जब राजनीतिक रूप से देश के हालात हमेशा से अस्त व्यस्त रहे हैं। अभी कुछ समय पहले इमरान खान (Imran Khan) को अपदस्थ करके नई सरकार का गठन (formation of new government) किया गया है, जिसने अब अपने मुताबिक नया सैन्य प्रमुख बनाकर यह जता दिया है कि पाकिस्तान में लोकतंत्र जैसी कोई व्यवस्था नहीं है।

देश में राजनीतिक नेतृत्व को सेना के मुताबिक ही चलना पड़ता है और ऐसे में सेना सर्व शक्तिशाली (Powerful) बनकर जहां देशहित की अनदेखी करती है, वहीं अपने पड़ोसी देश भारत के साथ शत्रुता को और तेज करती है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) ने भारत (India) में पुलवामा आतंकी हमले के मास्टरमाइंड लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर को नया सैन्य प्रमुख नियुक्त (sainy chief appointed) करके यही साबित किया है।

India 14 February 2019: भारत 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा में घटी उस वारदात को कभी नहीं भुला सकता, जब सीआरपीएफ (CRPF) काफिले पर आतंकी हमला किया गया था और इस हमले में 40 जवानों ने शहादत पाई थी। मालूम हो, जिस समय यह हमला हुआ, तब मुनीर ही पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (Pakistani intelligence agency) आईएसआई का प्रमुख था।

Pakistani sena पाक सेना का इतिहास तख्तापलट का रहा है। सैन्य प्रमुखों की राजनीतिक महत्वाकांक्षा ने उन्हें प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति समेत दूसरे पदों पर खुद को या फिर अपनी पसंद के लोगों को बैठाने का माहिर ही बनाया है। जनरल परवेज मुशर्रफ (General Pervez Musharraf) सैन्य प्रमुख होने के नाते तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ मिलकर भारत के खिलाफ कारगिल युद्ध की योजना बनाते रहे और फिर उन्हीं नवाज शरीफ को हटा कर खुद राष्ट्रपति (President) बन गए।

साल 1999 में जनरल परवेज मुशर्रफ (General Pervez Musharraf) ने सैन्य तख्तापलट करके नवाज शरीफ को सत्ता से बेदखल कर दिया था। नवाज शरीफ (nawaz sharif) को इसका अंदेशा था इसलिए उन्होंने शक के आधार पर मुशर्रफ को सेनाध्यक्ष के पद से हटा दिया था। लेकिन जिस जनरल अजीज को नया चीफ ऑफ आर्मी (new chief of army) स्टाफ बनाया वह मुशर्रफ के वफादार निकले। इसके बाद नवाज शरीफ का तख्तापलट कर दिया गया था। परवेज मुशर्रफ साल 2001 से 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे।

गौरतलब है कि पाकिस्तान(Pakistan) में अपदस्थ किए गए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (imran khan) पर हाल ही में उनके जुलूस पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें उन्हें गंभीर चोट आई थी। अब नए सेना प्रमुख आसिम मुनीर की तैनाती को इमरान खान (imran khan) से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। दरअसल, आसिम मुनीर पाकिस्तानी (Pakistani) सेना के इतिहास में आईएसआई (ISI) का सबसे कम समय के लिए प्रमुख रहा है।

जून 2019 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान (imran khan) के दबाव पर उन्हें पद से हटाते हुए उसकी जगह लेफ्टिनेंट जनरल फैज अहमद (Lt General Faiz Ahmed) को नियुक्त किया गया था। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इमरान खान (imran khan) को रोकने के लिए मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) ने उनके विरोधी को सेना प्रमुख की कुर्सी सौंपी है।
 

पाक सेना के मौजूदा सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद (Chief General Qamar Javed) बाजवा पर आरोप हैं कि उन्होंने अपने कार्यकाल में 12.7 अरब रुपये की जायदाद बनाई है। उनकी देश और देश के बाहर अचल सम्पत्ति है। परिवार के सदस्यों के नाम अनेक प्लाट, फ्लैट आदि खरीदे गए हैं। यह सब तब है, जब देश चलाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय फंड की दरकार समझी जाती है। देश में बीते दिनों में बाढ़ से हालात खराब हो गए थे, उस समय देश के एक वरिष्ठ मंत्री को टीवी पर रोते हुए और यह कहते हुए सुना गया था कि सरकार जनता की कोई मदद नहीं कर सकती। जाहिर है, पाकिस्तान (Pakistan)  सरकार और उसकी सेना भ्रष्टाचार का सबसे अड्डा बन चुकी है। जनता अपने हालात पर त्राहिमाम करती है और अपनी तुलना भारतीयों के साथ करती है।

उसका यह भी कहना होता है कि आजादी के बाद भारत और पाकिस्तान (Pakistan)  दोनों ने एक साथ बतौर अलग देश खुद को संभाला था लेकिन भारत, पाक की तुलना में कहीं बहुत आगे निकल गया है। जनता के इन सवालों का जवाब पाकिस्तान (Pakistan) सरकार और उसकी सेना के पास नहीं होगा कि देश इतना पिछड़ क्यों गया है कि अमेरिका समेत दूसरे पश्चिमी देशों को वह सबसे खतरनाक लगने लगा है।

बहरहाल, यह पाक का आंतरिक मामला है। लेकिन भारत का संदर्भ यहां इसलिए आता है, क्योंकि पाकिस्तान (Pakistan)  का हर मैटर, कहीं न कहीं भारत से कनेक्ट हो जाता है। बताया गया है कि पाक का नया सेना प्रमुख जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से पूरी तरह वाकिफ है। यानी भारत के लिए संदेश है कि पाकिस्तान(Pakistan) के संबंध में उसकी इंटेलिजेंस को और सक्रिय होना होगा।

बतौर आईएसआई प्रमुख (ISI chief) और अब सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के संबंध में जो स्टडी की हुई है, उसके आधार पर वह यहां हालात खराब करने की चेष्टा करवा सकता है। हालांकि भारत की सेना पहले से ही अलर्ट स्थिति में है और अब तो सेना की ओर से गुलाम कश्मीर यानी पीओके (PoK) को हासिल करने के लिए केंद्र सरकार (Central government) के निर्देश के इंतजार की बात कही गई है। भविष्य में भारत के समक्ष आतंकी चुनौतियां बढ़ सकती हैं, इसके लिए भी सेना और सुरक्षाबलों को तैयार रहना होगा। 

यह भी पढ़