New Covid variant Eris spreading across UK

फिर से एक्टिव हुआ कोरोना! WHO ने सावधान किया नए वेरिएंट Eris से, देखें इसके लक्षण और रोकथाम 

New Covid variant Eris spreading across UK

New Covid variant Eris spreading across UK

New COVID Variant: पूरी दुनिया के लिए कोरोना वायरस कई भयानक और बुरी यादों का नाम है। अब काफी हद तक दुनिया इसके प्रभाव से बाहर आ चुकी है। लेकिन वायरस हमारे बीच अभी भी मौजूद है। दरअसल कोरोना अपने नए वेरिएंट के साथ फिर कोहराम मचा रहा है. कोविड का नया वेरिएंट EG.5.1 (उपनाम Eris) तेजी से फैल रहे ओमिक्रॉन से आया है। ब्रिटेन में पिछले महीने सामने आया कोविड का एक नया वेरिएंट ईजी.5.1 अब देश में तेजी से फैल रहा है। इंग्लैंड के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि यह स्वरूप तेजी से फैले ओमिक्रॉन से उत्पन्न हुआ है। यह नया वेरिएंट यूके में स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए परेशानी का बड़ा कारण बन चुका है।

 

8 अगस्त, यानी आज के ही दिन महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन की शुरूआत की थी, जानें इसका इतिहास

नए वैरिएंट से बढ़ रहे केस
यूकेएचएसए के टीकाकरण प्रमुख डॉ. मैरी रामसे ने कहा कि हमें इस सप्ताह की रिपोर्ट में कोविड-19 मामलों में वृद्धि देखने को मिली है। डॉ मैरी रामसे ने कहा, ''हम इस हफ्ते की रिपोर्ट में COVID-19 मामलों में वृद्धि देख रहे हैं। हमने अधिकांश आयु वर्ग के लोगों को विशेषकर बुजुर्गों की अस्पताल में आने की संख्या में थोड़ी वृद्धि देखी है। हालांकि अभी मरीजों की भर्ती होने की रफ्तार कम है और हमें फिलहाल आईसीयू में मरीजों के भर्ती होने की भी अंदेशा नहीं दिख रहा। हम सभी चीजों पर बारीकी से निगरानी रखेंगे।'' 
उन्होंने आगे कहा, ''नियमित और पूरी तरह से हाथ धोने से आपको COVID-19 और अन्य बग और वायरस से बचाने में मदद मिलती है. यदि आपमें श्वसन संबंधी बीमारी के लक्षण हैं, तो हम जहां संभव हो दूसरों से दूर रहने की सलाह देते हैं।''
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने  EG.5.1 वैरिएंट पर दो हफ्ते पहले ही नजर रखना शुरू कर दिया था। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेबियस ने यह भी बताया था कि लोग टीकों की वजह से काफी सुरक्षित हैं, लेकिन किसी भी देश को कोरोना के खिलाफ अपनी लड़ाई और सतर्कता में कमी नहीं लानी चाहिए। 

भीषण गर्मी से अमेरिका में 147 लोगों की हुई मौत

कितना खतरनाक है नया वेरिएंट
अभी इस बात का कोई संकेत नहीं है कि नया स्वरूप अधिक गंभीर है या नहीं। इंग्लैंड में स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार यह वेरिएंट ओमिक्रॉन से आया है और यह सात नये कोविड वेरिएंट में से एक है। यूकेएचएसए के रेस्पिरेटरी डेटामार्ट सिस्टम के माध्यम से दर्ज किए गए चार हजार से अधिक नमूनों में से 5.4% को कोविड-19 के रूप में दर्ज किया गया था। वहीं स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों का दावा है कि ब्रिटेन में हर 7 कोरोना मरीजों में से 1 में ईजी.5.1 मिल रहा है। 

Chandigarh Weather Update: अगले कुछ दिनों में चंडीगढ़ में गर्मी बढ़ सकती है, जानें मौसम का हाल

क्या हैं लक्षण
अब तक, एरिस के लिए विशिष्ट लक्षणों के बारे में कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है, लेकिन यह माना जा रहा है कि इस वेरिएंट में भी कोविड के समान, सामान्य फ्लू जैसे लक्षण दिख सकते हैं। जिसमें बहती नाक, बुखार, सिर दर्द, थकान, छींक आना, पूरे शरीर में दर्द, गला खराब होना आदि शामिल हैं। लक्षण दिखने पर डॉक्टर से जरूर सलाह लें। 

ऐसे करें खुद की सुरक्षा
कोरोना के किसी भी वेरिएंट से खुद को बचाने का सबसे अच्छा तरीका है स्वच्छता के नियमों का पालन करना और लक्षण दिखने पर सामाजिक दूरी बनाना। वायरस के प्रसार को कम करने के लिए सतर्क रहना और आवश्यक सावधानियों का पालन करना जरूरी है।