NCS पोर्टल पर पिछले साल एक करोड़ नौकरियां सृजित, इन क्षेत्रों में रही सबसे अधिक मांग

National Career Service

National Career Service

National Career Service: देश में रोजगार की कमी को लेकर हल्ला मचा ही रहता है. हालांकि, सरकार के आंकड़े कुछ और ही रोचक कहानी बयान कर रहे हैं. नेशनल कैरियर सर्विस (NCS) पोर्टल के अनुसार, देश में नौकरियां ज्यादा हैं और उन्हें लेने वाले कम. एनसीएस के अनुसार, वित्त वर्ष 2024 में 87 लाख लोगों ने नौकरी के लिए पोर्टल पर आवेदन दिया था, जबकि जॉब वैकेंसी 1.09 करोड़ थीं. 

एनसीएस पोर्टल पर नौकरियों में 214 फीसदी उछाल 

नेशनल कैरियर सर्विस (National Career Service) के अनुसार, वित्त वर्ष 2024 में पोर्टल पर कुल 1,092,4161 नौकरियां रजिस्टर हुईं. यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2023 के 34,81,944 नौकरियों से 214 फीसदी ज्यादा है. हालांकि, इसी अवधि में नौकरियां लेने वालों का आंकड़ा सिर्फ 53 फीसदी उछलकर 87,20,900 रहा. वित्त वर्ष 2023 में कुल 57,20,748 नौकरियां ही पोर्टल पर दर्ज हुई थीं. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के अनुसार, नौकरियों की संख्या में यह तेजी इकोनॉमी में आ रहे उछाल के चलते दिख रही है. आगे भी यह तेजी जारी रहने की पूरी उम्मीद है. हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि भारत की इकोनॉमी 8 फीसदी की दर से आगे बढ़ेगी. 

फाइनेंस और इंश्योरेंस सेक्टर में सबसे ज्यादा नौकरियां 

एनसीएस आंकड़ों के अनुसार, सबसे ज्यादा जॉब फाइनेंस और इंश्योरेंस सेक्टर में आई हैं. यह आंकड़ा पिछले साल से 134 फीसदी बढ़कर 46,68,845 रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा नौकरियां ऑपरेशंस और सपोर्ट सेक्टर से रजिस्टर हुई हैं. इनमें पिछले साल के मुकाबले 286 फीसदी का उछाल आया है. सिविल और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की नौकरियों में सबसे ज्यादा उछाल आया है. वित्त वर्ष 2023 में जहां इस सेक्टर से सिर्फ 9,396 नौकरियां दर्ज हुई थीं, वहीं वित्त वर्ष 2024 में 11,75,900 नौकरियां पोर्टल पर आई हैं. अन्य सर्विसेज की नौकरियां भी 199 फीसदी उछलकर 10,70,206 पर आ गई हैं. 

10वीं और 12वीं पास के लिए नौकरियों की भरमार  

एनसीएस डेटा के अनुसार, मैन्युफैक्चरिंग, आईटी एंड कम्युनिकेशंस, ट्रांसपोर्ट एंड स्टोरेज, एजुकेशन एवं स्पेशलाइज्ड प्रोफेशनल सर्विसेज सेक्टर में भी नौकरियों की संख्या उछली है. 12वीं पास छात्रों के लिए नौकरियों की संख्या में 179 फीसदी उछाल आया है. 10वीं या उससे कम पास छात्रों के लिए नौकरियों की संख्या में 452 फीसदी उछाल आया है. आईटीआई और डिप्लोमा धारकों के लिए नौकरियां 378 फीसदी बढ़ी हैं.