National Nutrition Month : पंजाब में 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक मनाया जायेगा राष्ट्रीय पोषण माह: डॉ. बलजीत कौर

पंजाब में 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक मनाया जायेगा राष्ट्रीय पोषण माह: डॉ. बलजीत कौर

National Nutrition Month

पंजाब में 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक मनाया जायेगा राष्ट्रीय पोषण माह: डॉ. बलजीत कौर

चंडीगढ़, 29 अगस्त:  
National Nutrition Month : मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार बच्चों और महिलाओं के कल्याण के लिए लगातार कार्यशील है। इसी कड़ी के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा राज्य में 1 सितम्बर 2022 से 30 सितम्बर 2022 तक राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। यह जानकारी सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास संबंधी मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने आज यहाँ दी।  डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि यह पोषण माह और पखवाड़ा हर साल महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (MWCD)   द्वारा सभी सहभागी मंत्रालयों/विभागों की भागीदारी के साथ मनाया जाता है।  उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान महिला और उनकी स्वास्थ्य, बच्चे और शिक्षा-पोषण की पढ़ाई भी, लिंग संवेदनशीलता, जल संसाधन और प्रबंधन, कबीलों में औरतों और बच्चों के लिए रिवायती खाने सम्बन्धी विषयों पर गतिविधियाँ पेश की जाएंगी। राष्ट्रीय पोषण माह को शानदार रूप से सफल बनाने के लिए ईमेल आई.डी. reshma.nair@gov.in पर अपने सुझाव भेज सकते हो।