अमेठी हत्याकांड: झाड़-फूंक के नाम पर हत्या, ईंटों में बांधकर कुएं में फेंका था तांत्रिक का शव

अमेठी हत्याकांड: झाड़-फूंक के नाम पर हत्या, ईंटों में बांधकर कुएं में फेंका था तांत्रिक का शव

Amethi Murder Case

Amethi Murder Case

Amethi Murder Case: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में चार दिन पहले हुए तांत्रिक विजय सिंह की हत्या का पुलिस सनसनीखेज खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनके पास से पुलिस ने चार मोबाइल फोन, मृतक के कपड़े और ईंटे समेत अन्य सामान बरामद किया है. घटना को अंजाम देने के शव को ईंटों में बांधकर कुएं फेंक दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने हैरान करने वाला खुलासा किया है.

पूरा मामला अमेठी के जायस थाना क्षेत्र के मोजमगंज पुल के पास का है, जहां गुरुवार की सुबह प्रतापगढ़ के रहने वाले व्यवसायी और तांत्रिक का नाले के किनारे सिर कटा शव मिला था. घटना के बाद एसपी के निर्देश पर एसओजी, सर्विलांस समेत पुलिस की चार टीमें हत्यारों की तलाश में जुटी हुई थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रविवार सुबह चार आरोपी राजन सोनकर उर्फ निरहू, सौरभ सोनकर, प्रदीप उर्फ तूफानी सोनकर और अजय सोनकर को गिरफ्तार कर लिया.

तांत्रिक पैसों का बना रहा था दबाव

यह चारों आरोपी जायस कस्बे के ही मोहल्ला गोरियाना के रहने वाले हैं. पूछताछ में मुख्य आरोपी राजन सोनकर उर्फ निरहू ने बताया कि वह और उसकी मां विजय सिंह से झाड़ फूंक कराया करते थे. झाड़ फूंक से राजन की तबीयत और बिगड़ने लगी. झाड़ फूंक में काफी पैसा भी बर्बाद हो गया. इसके बाद भी तांत्रिक की ओर से लगातार उससे पैसे की डिमांड की जा रही थी. आरोप है कि जब राजन ने उसे पैसे देने की मना किया तो विजय ने उस पर जिन्न-भूत छोड़ दिया.

योजना बनकर की हत्या

इसी बात से परेशान होकर उसने अपने साथी सौरभ, प्रदीप और अजय के साथ मिलकर तांत्रिक की हत्या का प्लान बनाया था. योजना के अनुसार, 8 जनवरी को आरोपियों ने एक वैन को किराया पर लिया. शाम को जायस रेलवे स्टेशन रोड पर राजन की मुलाकात विजय सिंह से हुई. इस दौरान राजन ने अपनी समस्या विजय सिंह को बताई. इसके बाद विजय सिंह ने कहा कि उसे देवा शरीफ चलना पड़ेगा और राजन तैयार हो गया.

सिर को धड़ से किया अलग

पांचों लोग रात 10 बजे ओमनी वैन से पहले तय से योजना के तहत मोजमगंज पुल के पास पहुंचे. इसके बाद गाड़ी में रखे गंडासे से हमला कर तांत्रिक के सिर को धड़ से अलग कर दिया. मृतक की पहचान छुपाने के लिए धड़ को नाले में फेंक दिया, जबकि सिर को एक बोरी में ईटों के साथ भरकर घर के पास स्थित पुराने कुएं में डाल दिया. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.