इंस्टाग्राम के 1.75 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक, नंबर और ईमेल डार्क वेब पर बिक रहे
- By Gaurav --
- Monday, 12 Jan, 2026
Data of 17.5 million Instagram users leaked, numbers and emails being sold on
इंस्टाग्राम के 1.75 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का डेटा लीक हो गया है। एंटीवायरस सॉफ्टवेयर फर्म मालवेयरबाइट्स के मुताबिक, लीक डेटा में यूजरनेम, घर का पता, फोन नंबर, ईमेल एड्रेस शामिल हैं। ये डेटा डार्क वेब पर बिक रहा है और इससे फिशिंग या अकाउंट हैकिंग जैसे खतरे बढ़ सकते हैं।
वहीं मेटा के प्रवक्ता ने कहा कोई डेटा ब्रीच नहीं हुआ। एक तकनीकी समस्या थी, जिसे ठीक कर दिया गया है। इंस्टाग्राम अकाउंट सुरक्षित हैं। दरअसल, भारत में इंस्टाग्राम के अक्टूबर 2025 तक सबसे ज्यादा यूजर्स 48 करोड़ यूजर्स हैं। यहां फेसबुक और वॉट्सऐप के भी 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं, जो मेटा का सबसे बड़ा बाजार है।