नई दिल्ली: मां का हदय बड़ा कोमल होता है।वह बच्चों की पीड़ा को सहन नहीं कर सकती है।जब कोई बच्चा मां की नजरों से दूर पढ़ने या नौकरी करने जाता है तो मां की आँखों में आंसुओं को जो सैलाब होता है वह किसी समुद्र से कम नहीं होता।लेकिन अगर किसी मां का बच्चा लापता हो जाये और सालों साल न मिले।मिलने की उम्मीद खत्म हो जाये तो उस मां पर क्या बीतती है यह शब्दों में बताना बड़ा मुश्किल है।मां पल-पल उस बच्चे की याद में जीती है और भगवान से दुआ करती है कि उसका बच्चा सलामत हो और उसके पास आ जाये।कहते हैं कि मां की बात भगवान भी सुनते हैं और उसे कबूल करते हैं।अब जरा ये दृश्य देखिये एक मां का 5 साल से खोया हुआ बच्चा अब जाके उसे वापस मिला है।पुनर्मिलन पर मां की ममता कैसे फूटी है यह बेहद भावपूर्ण है।माँ 5 साल की बिछड़न को शब्दों में बयां नहीं कर सकती थी इसलिए उसने सबकुछ अपने आंसुओं से व्यक्त कर डाला।
देखें वीडियो….
Emotional reunion..
A 13 year old autistic boy child who was missing from Uttar Pradesh since 2015 was traced at a child home in Assam after 5 years, by Telangana Police with the help of DARPAN (FacialRecognitionTool) of @TelanganaCOPs #Technology #Darpan pic.twitter.com/hjWtPd9voZ— Swati Lakra (@SwatiLakra_IPS) October 9, 2020