अंकल जी मम्मी को हमसे मिलवा दो…प्रेमी संग फरार हुई मां तो बच्चों ने पुलिस से लगाई गुहार

अंकल जी मम्मी को हमसे मिलवा दो…प्रेमी संग फरार हुई मां तो बच्चों ने पुलिस से लगाई गुहार

Mother of two children absconding with lover

Mother of two children absconding with lover

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) जिले में दो बच्चों की मां अपने प्रेमी के संग फरार हो गई. प्रेमी के साथ पत्नी के फरार होने से पति काफी परेशान है. सवाल ये भी खड़े हो रहे हैं कि उन बच्चों का मां के बगैर क्या होगा. वहीं, पति लगातार स्थानी चौकी के चक्कर काट रहा है, लेकिन पुलिस पीड़ित पति की कोई मदद नहीं कर रही है. पति का आरोप है कि वह लगातार अपनी शिकायत दर्ज करवाने के लिए स्थानी चौकी के चक्कर लगा रहा है, लेकिन पुलिस उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है. 

शिकायती पत्र देते हुए की कार्रवाई की मांग / Demand for action while giving complaint letter

इस मामले में पीड़ित पति का कहना है कि उसकी पत्नी जिसके साथ फरार हुई है वह उसे जानता है. उसके खिलाफ वह लगातार पुलिस को तहरीर दे रहा है, लेकिन पुलिस उस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. जब स्थानीय स्तर पर कार्रवाई नहीं हुई, तो पीड़ित पति ने पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है

ये है पूरा मामला / this is the whole matter

आपको बता दें कि पूरा मामला बाराबंकी जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां किराए पर अपने परिवार के साथ रह रहे जिले के जैदपुर कोतवाली क्षेत्र के अहमदपुर गांव के अमित कुमार का कहना है कि वह पेंटिंग का कार्य करता है जिसके चलते वह अक्सर परिवार से दूर रहता है। पीड़ित पति अमित कुमार का आरोप है कि नगर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास का रहने वाला अभय प्रताप सिंह मेरी पत्नी को लेकर चला गया है मेरे दो छोटे-छोटे बच्चे हैं.

पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार / appealed to the superintendent of police

पति ने बताया कि हमने काफी खोजने का प्रयास किया, लेकिन पत्नि का कुछ पता नहीं चल पा रहा है. उसका फोन भी बंद जा रहा है. मुझे पूरी जानकारी है कि मेरी पत्नी को अभय प्रताप सिंह लेकर गया है. मेरी एफआईआर तक दर्ज नहीं की जा रही है. हम पिछले 8 से 10 दिन से लगातार दौड़ रहे हैं, लेकिन पुलिस कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है. इसके अलावा स्थानीय स्तर पर कार्रवाई न होने से पीड़ित पति ने पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की है.

यह पढ़ें:

बारात आने से पहले चचेरे भाई ने बुला ली पुलिस, वजह जानकार हो गए सब हैरान

तंत्र-मंत्र की बलि चढ़ा मासूम! पहले निकाले दांत...फिर दी दिल-दहला देने वाली मौत, शव देख बिलखी मां

जेल में ड्रोन से होगी मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की निगरानी, भाई ने बताया था जान को खतरा