More than 60 students, no teacher in Modern Housing Complex School Manimajra Commerce
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

माडर्न हाऊसिंग कांप्लेक्स स्कूल मनीमाजरा की हाल ए सूरत, कामर्स में 60 से ज्यादा स्टूडेंट्स, टीचर कोई नहीं

More than 60 students, no teacher in Modern Housing Complex School Manimajra Commerce

More than 60 students, no teacher in Modern Housing Complex School Manimajra Commerce

More than 60 students, no teacher in Modern Housing Complex School Manimajra Commerce- चंडीगढ़ (साजन शर्मा)I मनीमाजरा के माडर्न हाऊसिंग कांप्लेक्स के गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में कामर्स विषय का टीचर न होने की वजह से स्टूडेंट्स को बहुत परेशानी हो रही है। स्कूल का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक है लेकिन कामर्स स्टूडेंट्स की छुट्टी 10 बजे करने को कहा जा रहा है। वजह यही कि टीचर नहीं तो कक्षाएं कौन लेगा? वर्तमान स्कूल प्रिंसिपल मोनिका पुरी व इससे पहले रहे प्रिंसिपल कई मर्तबा डीईओ ऑफिस सेक्टर 19 में इस संदर्भ में लिख कर दे चुके हैं लेकिन बावजूद इसके अभी तक स्कूल को कामर्स टीचर नहीं मिला।

कामर्स में दो विषय होते हैं। एक अकाऊंट्स और दूसरा बिजनेस स्टडीज। टीचर न होने से दोनों विषयों की कक्षाएं नहीं लग पा रही। आज शनिवार को स्टूडेंट्स के पेरेंट्स जब पीटीएम में पहुंचे तो स्कूल प्रशासन ने एप्लीकेशन पर उनसे कंसेंट ली कि टीचर नहीं है लिहाजा कामर्स स्टूडेंट्स की छुट्टी सुबह 10 बजे ही कर देंगे। वैसे स्कूल की अमूमन छुट्टी दोपहर 2 बजे होती है। पेरेंट्स ने स्कूल प्रशासन से जवाब सवाल भी किये।

कहा कि अगर टीचर नहीं था तो शिक्षा विभाग ने कामर्स में काउंसलिंग कर ऐसे विषय टीचर से वंचित स्कूल में दाखिले क्यों किये? उन्हें कहा गया कि वह इसको लेकर सेक्टर 19 के डीईओ ऑफिस में संपर्क करें क्योंकि स्कूल की ओर से तो कई मर्तबा कामर्स टीचर की स्कूल में पोस्ट खाली है और इसे भरने को लिखकर भेजा जा चुका है। अभिभावकों का कहना है कि ये भी कहा गया कि स्टूडेंट्स की पढ़ाई खराब न हो लिहाजा, कहीं बाहर ट्यूशन रख लो। कामर्स के ये स्टूडेंट्स बीते कई दिनों से केवल इक्नोमिक्स, हिंदी और इंगिलश की कक्षाएं ही लगा पा रहे हैं। यहां बता दें कि स्कूल में इस वक्त 60 से ज्यादा स्टूडेंट्स हैं जिनका भविष्य ताक पर है। पेरेंट्स ने ये भी दलील दी कि अगर टीचर नहीं तो किसी दूसरे स्कूल में स्टूडेंट्स का माइग्रेशन  कर दो लेकिन जवाब आया कि पहले सेक्टर 19 के डीईओ आफिस में मिलो। मिली जानकारी के अनुसार इस स्कूल में वर्ष 2021 से कामर्स का टीचर नहीं है।

जल्द भेज दिया जाएगा कामर्स टीचर:बराड़

शिक्षा विभाग के डायरेक्टर हरसुहिंदरपाल सिंह बराड़ के मुताबिक करीब 993 पीजीटी, टीजीटी और एनटीटी टीचरों की भर्ती प्रक्रिया पूरी होने वाली है। पीजीटी के इसमें अलग-अलग विषयों के 300 के लगभग टीचर हैं। उन्होंने कहा कि गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल, माडर्न हाऊसिंग कांप्लेक्स में दो तीन दिन के भीतर ही कामर्स टीचर भेज दिया जाएगा।