आम जनता को मोदी सरकार का तोहफा, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई कटौती

आम जनता को मोदी सरकार का तोहफा, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई कटौती

Petrol Diesel Prices Reduced

Petrol Diesel Prices Reduced

Petrol Diesel Prices Reduced: केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले आम लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. करीब ढाई साल के अंतराल के बाद वहली बार डीजल और पेट्रोल के दाम में ये कटौती हुई है. केंद्र सरकार ने गुरुवार देर शाम इस राहत का ऐलान किया, जिसका लाभ पूरे देश में लोगों को आज से मिलने लगा है.

पेट्रोलियम मंत्रालय का अपडेट

तेल मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि डीजल और पेट्रोल की कीमतों में 2-2 रुपये प्रति लीटर की कमी का फैसला लिया गया है. मंत्रालय ने कहा कि तेल विपणन कंपनियों ने डीजल-पेट्रोल के दाम में बदलाव की सूचना दी है. इसका लाभ लोगों को 15 मार्च शुक्रवार की सुबह 6 बजे से मिलने लगेगा. इस फैसले से देश में उपभोक्ताओं की धारणा में सुधार होगा. साथ ही डीजल पर चलने वाले 58 लाख भारी वाहनों, 6 करोड़ कारों और 27 करोड़ दो-पहिया वाहनों को चलाने के खर्च में कमी आएगी.

नवंबर 2021 में हुई थी आखिरी कटौती

ईंधन के दाम में यह कटौती करीब ढाई साल के अंतराल में पहली बार हुई है. इससे पहले डीजल और पेट्रोल के दाम में आखिरी कटौती नवंबर 2021 में हुई थी,जब पूरे देश में इनकी कीमतें सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थीं. ताजी कटौती के बाद राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल अब 96.72 रुपये से सस्ता होकर 94.72 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. वहीं डीजल का भाव 89.62 रुपये से कम होकर 87.62 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.

प्रमुख शहरों में डीजल-पेट्रोल की नई कीमतें (रुपये प्रति लीटर में):

शहर पेट्रोल की पुरानी कीमत पेट्रोल की नई कीमत डीजल की पुरानी कीमत डीजल की नई कीमत
दिल्ली 96.72 94.72 89.62 87.62
मुंबई 106.31 104.21 94.27 92.15
कोलकाता 106.03 103.94 92.76 90.76
चेन्नई 102.63 100.75 94.24 92.34

केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी को दिया श्रेय

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने तेल कंपनियों के द्वारा ईंधन के दाम में कटौती के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट शेयर किया. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रेय दिया. केंद्रीय मंत्री ने लिखा- पेट्रोल और डीजल के दाम 2 रुपये कम करके देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है. उन्होंने पोस्ट में ये भी बताया कि कैसे दुनिया के अन्य देशों में जब डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ रहे थे, भारत में दाम न सिर्फ बढ़े, बल्कि कम भी हुए.

इस राज्य में लोगों को दोहरा फायदा

राजस्थान के लोगों को इस बार डबल राहत मिली है. जहां एक ओर केंद्र सरकार ने डीजल-पेट्रोल के भाव को कम किया है, वहीं राज्य सरकार ने भी लोगों को महंगे डीजल-पेट्रोल से राहत देने का फैसला किया है. राज्य सरकार ने डीजल-पेट्रोल पर वैट में 2-2 फीसदी की कमी पर मुहर लगा दी है. उल्लेखनीय है कि राजस्थान में पेट्रोल पंपों के संचालक वैट में कमी की मांग करते हुए इसी सप्ताह की शुरुआत में हड़ताल पर गए थे. हड़ताल के बाद राज्य सरकार ने वैट कम करने का आश्वासन दिया था.

अगले महीने हो सकते हैं चुनाव

डीजल और पेट्रोल की कीमतों में कटौती की उम्मीद लंबे समय से की जा रही थी. जब-जब राज्यों में विधानसभा चुनावों की बारी आती थी, लोग डीजल-पेट्रोल पर राहत मिलने की उम्मीद लगाने लगते थे. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में पिछले 2 साल के दौरान कई बार भारी गिरावट आई और उस कारण भी लोगों को राहत की उम्मीद लगी. हालांकि हर बार लोगों को निराशा ही हाथ लगी. अभी दाम ऐसे समय कम किए गए हैं, जब कभी भी लोकसभा चुनाव का ऐलान हो सकता है. मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल मई में समाप्त हो रहा है. उससे पहले अप्रैल में लोकसभा चुनाव होने की उम्मीद है.

यह पढ़ें:

होली से पहले मोदी सरकार का पैरामीलिट्री फोर्स को बड़ी सौगात, 11 लाख जवानों को होगा फायदा

Gautam Adani ने Qualcomm के CEO से की मुलाकात, सेमीकंडक्टर्स और एआई सहित इन विषय पर हुई चर्चा

एलन मस्क को बड़ा झटका, पीयूष गोयल बोले- टेस्ला के हिसाब से नहीं बनाएंगे पॉलिसी