Miscreants opened fire in Gurugram's Ashok Vihar Phase 3
BREAKING
पत्नी ने शराब पिलाकर पति की हत्या की; नशे में होने के बाद प्रेमी संग मिल हाथ-पैर बांधे, फिर सीने पर चढ़ बेरहमी से घोंट दिया गला IAS चंद्रशेखर को उपराष्ट्रपति का प्राइवेट सेक्रेटरी बनाया; रिटायर्ड IAS अमित खरे को सचिव का कार्यभार, अधिसूचना की गई जारी विदेशी टीवी शोज देखने पर मौत की सजा; फांसी पर लटकाया जा रहा, उत्तर कोरिया से हैरान करने वाली खबर, सनक गया तानाशाह किम जोंग वक्फ के नए कानून पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; इन प्रावधानों पर रोक लगाई, पूरे वक्फ कानून पर रोक लगाने से किया इनकार, पढ़ें चावल या रोटी: रात के खाने में क्या खाना चाहिए, जिससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे और बेहतर नींद आए

गुरुग्राम के अशोक विहार फेस तीन में बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में दहशत 

Miscreants opened fire in Gurugram's Ashok Vihar Phase 3

Miscreants opened fire in Gurugram's Ashok Vihar Phase 3

Miscreants opened fire in Gurugram's Ashok Vihar Phase 3- गुरुग्राम। गुरुग्राम के अशोक विहार फेस तीन इलाके में मंगलवार को एक मकान में बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग से सनसनी फैल गई। सुबह 5:30 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने तीन मंजिला मकान को निशाना बनाते हुए दो दर्जन से ज्यादा राउंड फायर किए। 

फायरिंग करने के बाद बदमाशों ने मकान में एक पर्ची छोड़ी। इसमें कौशल गैंग के कई नाम लिखे गए थे। पर्ची पर इलाके के कुख्यात कौशल चौधरी, पवन शौकीन, सौरव गाडोली, भभिया ग्रुप, भुप्पी राणा और सुखदीप बुद्धा के नाम थे। पर्ची से यह भी पता चला कि यह धमकी ग्रुप के नाम पर दी गई थी, इसमें कौशल के अलावा छह अन्य लोगों के नाम शामिल थे।

बताया जा रहा है कि मकर संक्रांति के दिन इस मकान का उद्घाटन होने वाला था। उससे पहले ही यह घटना हो गई। हालांकि घटना के वक्त मकान खाली था। फायरिंग के कारण इलाके में दहशत का माहौल बन गया है और स्थानीय लोग सकते में हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस अधिकारी आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। जल्द ही इसमें शामिल लोगों तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा। पुलिस अधिकारी मामले की गंभीरता को देखते आसपास के लोगों से पूछतांछ कर रहे हैं।

इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। लोगों की मांग है कि पुलिस जल्द ऐसे अपराधियों को पकड़े।