Minister Krishan Lal Panwar, with major projects हरियाणा के कैथल के इस गांव को मंत्री कृष्ण लाल पंवार की सौगात, मिली ये बड़ी योजनाएं

हरियाणा के कैथल के इस गांव को मंत्री कृष्ण लाल पंवार की सौगात, मिली ये बड़ी योजनाएं

ghjkdss

Minister Krishan Lal Panwar, with major projects.

Minister Krishan Lal Panwar, with major projects: हरियाणा के पंचायत एवं विकास, खनन एवं भू-विज्ञान मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि जाखौली गांव में विद्यार्थियों के लिए ई लाइब्रेरी, महिलाओं के लिए सामुदायिक सांस्कृतिक केंद्र तथा आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इंडोर जिम खोली जाएगी। इसको लेकर ग्राम पंचायत जमीन व भवन उपलब्ध करवाए, ताकि जल्द से जल्द कार्य शुरू करवाया जा सके। इसके साथ ही गांव में निकासी की समस्या को भी जल्द दूर किया जाएगा। पंचायत विभाग सिंचाई विभाग के साथ मिलकर इसको लेकर प्लान तैयार करेगा।

हरियाणा के पंचायत एवं विकास, खनन एवं भू-विज्ञान मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार बुधवार को जाखौली गांव में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ बीजेपी जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी, पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा व कार्यक्रम आयोजक रणधीर सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में 6225 ग्राम पंचायतें हैं। हमारा फर्ज बनता है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। जाखौली गांव में पानी की निकासी की समस्या है, इसको लेकर पंचायत विभाग प्लान तैयार करे। गांव में या तो एसटीपी प्लांट या फाइव पोंड सिस्टम बनाए जाएं। विभाग इसकी फिजीबिलिटी चेक करे, जो भी संभव हो, उसे करवाया जाए।

मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में नए-नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। किसानों की बात करें तो सरकार 24 फसलों को एमएसपी यानि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद कर रही है। किसान खेत से अनाज मंडी तक अपने अनाज को अच्छी तरह से लेकर आ जा सके, इसको लेकर भी पंचायत विभाग द्वारा तीन व चार कर्म के रास्तों को पक्का किया जाता है। जगमग योजना के तहत गांवों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है। पांच किलोमीटर तक परिधि में बसे डेरों में भी गांव की तर्ज पर 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य बनाने के लिए सभी गांवों में ई-लाइब्रेरी खोली जा रही हैं। इसी प्रकार महिलाओं के लिए महिला सांस्कृतिक केंद्र खोले जा रहे हैं। लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए गांव में इंडोर जिम खोले जा रहे हैं। गांवों में तालाबों व श्मशान घाटों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। पहले फेज में 22 तालाबों को लिया गया है। इसके अलावा गांव की फिरनियों पर लाइट लगवाई जा रही हैं, अब तक करीब 904 गांव की फिरनियों पर लाइट लगाई जा चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों से प्रत्येक वर्ग खुश नजर आ रहा है। मंत्री कृष्ण लाल पंवार गांव जाखौली निवासी रणधीर सिंह के घर पर पहुंचे। जहां उन्होंने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।

इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ सुरेश राविश, डी.डी.पी.ओ. रितु लाठर,बी.डी.पी.ओ. अन्नु, भाजपा नेत्री सुमित्रा जागलान, ब्लॉक समिति चेयरमैन अनिल मलिक, जाखौली कमान सरपंच ऊषा, जाखौली दाबन गांव के सरपंच प्रतिनिधि जोगिंद्र कादियान सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।