Minister Amit Shah inaugurated the Guru Brahmanand Nursing College:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कुरुक्षेत्र से किया पूंडरी के गुरु ब्रह्मानंद नर्सिंग कालेज भवन का उद्घाटन, मिली करोड़ो की सौगात

AMITGB

Union Home Minister Amit Shah inaugurated the Guru Brahmanand Nursing College

Minister Amit Shah inaugurated the Guru Brahmanand Nursing College: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कुरुक्षेत्र से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिले के गांव धेरडू में बने गुरु ब्रह्मानंद नर्सिंग कॉलेज के भवन का उद्घाटन किया। उनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव, सांसद नवीन जिंदल व पूंडरी विधायक सतपाल जांबा मौजूद रहे। उदघाटन अवसर पर कॉलेज परिसर में भी एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक सतपाल जांबा के प्रतिनिधि के तौर पर उनके भाई लाभ सिंह व गांव की धेरडू गांव की सरपंच कुसुम लता विशेष रूप से मौजूद रहे।

          कालेज का क्षेत्र लगभग 4.60 एकड़ है। यह भवन करीब 43 करोड़ 97 लाख रुपये की लागत से तैयार हुआ है। इसमें तीन फ्लोर बनाए गए हैं, जिनमें कम्प्यूटर लैब, लेक्चर हॉल, लाइब्रेरी, कैंटीन, मल्टीपर्पज हॉल, स्टाफ रूम, प्रिंसिपल ऑफिस, नर्सिंग फाउंडेशन लैब, प्री-क्लीनिकल लैब, शौचालय आदि बनाए गए हैं। इसके अलावा लड़के व लड़कियों के लिए अलग अलग होस्टल, स्टाफ क्वार्टर आदि भी बनाए गए हैं।

          पूंडरी विधायक सतपाल ने जांबा इसके लिए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद किया। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि यह कालेज ग्रामीण क्षेत्र में बनाया गया है। जल्द ही यहां युवाओं को मेडिकल की शिक्षा मिलेगी। ग्रामीण बच्चों की सुविधा के लिए इन नर्सिंग कालेज में सभी सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं।  

          उन्होंने कहा कि यह जिले का पहला राजकीय नर्सिंग कॉलेज है। इस कॉलेज के बनने से कैथल जिला ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों के विद्यार्थियों को काफी फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में केंद्र एवं राज्य सरकार चहुंमुखी विकास कार्य करवा रही है। युवाओं के लिए 20 किलोमीटर के दायरे में कॉलेज खोल जा रहे हैं। शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है। पूंडरी हलके में अनेकों विकास कार्य चल रहे हैं।  सड़कों का सुदृढ़ीकरण एवं मजबूतीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें विधानसभा में पहुंचाया है। जनता के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं। विकास के मामले में पूंडरी हलके में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। 

विधायक प्रतिनिधि उनके भाई लाभ सिंह जांबा ने इस कॉलेज को शिक्षा के क्षेत्र में  इलाके के लिए मील का पत्थर बताया और कहा कि विधायक सतपाल जांबा पूंडरी हलका के विकास के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं। इस कॉलेज से विद्यार्थी सरकारी  स्तर पर नर्सिंग के कोर्स करके रोजगार हासिल कर सकेंगे।

           कालेज के उद्घाटन के अवसर पर कॉलेज परिसर में राजकीय मेडिकल कॉलेज जींद के निदेशक डॉ. राजीव महेंद्रु, कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज, करनाल से प्रोफेसर डॉ. राजेश गर्ग, एचएसवीपी करनाल के एसई धर्मबीर मेहला, जेई दीपक भारद्वाज, ईश्वर सिंह साकरा, निधि मोहन, कुलदीप गिरी, रघुबीर सिंह, जितेंद्र, डा. सतपाल, मनीष जांगड़ा, नरेश, शेर सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।