महापौर कुलभूषण गोयल ने 150 लाख रुपये से सड़कों की रिकार्पेटिंग का शुभारंभ किया

महापौर कुलभूषण गोयल ने 150 लाख रुपये से सड़कों की रिकार्पेटिंग का शुभारंभ किया

Inaugurated Re-Carpeting of Roads

Inaugurated Re-Carpeting of Roads

28 सितंबर, पंचकूला। Inaugurated Re-Carpeting of Roads: नगर निगम पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने शहर में विभिन्न सड़कों की रिकार्पेटिंग के कार्य का शुभारंभ किया। सेक्टर 7 और 8 की ए रोड की रिकार्पेटिंग के शुभारंभ अवसर पर वार्ड पार्षद रितु गोयल एवं पूर्व पार्षद सीबी गोयल भी उपस्थित थे। कुलभूषण गोयल ने संबंधित एजेंसी को निर्देश दिए कि सड़कों की क्वालिटी से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। टेंडर की हिदयातनुसार उच्च क्वालिटी का मटेरियल प्रयोग किया जाए ताकि सड़कों की लाइफ लंबी हो, इसके लिए अधिकारियों को रिकार्पेटिंग की समय-समय पर जांच के भी निर्देश दिए। इसके अलावा महापौर में सेक्टर 16-17 और 9-16 की ए सड़क के रिकार्पेटिंग कार्य का भी शुभारंभ किया। इस सड़कों की रिकार्पेटिंग पर 150 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। उनके साथ वार्ड पार्षद सोनिया सूद, पार्षद जयकुमार कौशिक, सुपरिंटेंडेंटिंग इंजीनियर विजय गोयल एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। पार्षद रितु गोयल और सोनिया सूद ने कहा कि पिछले लंबे समय से सड़कों की रिकार्पेटिंग का कार्य रुका हुआ था। महापौर कुलभूषण गोयल ने कहा कि पंचकूला के लोगों को जल्द सड़कें गड्ढा मुक्त मिलेंगी। नगर निगम के इंजीनियरिंग विंग ने सड़कों में हुए गड्ढों को भरने का काम शुरू कर दिया है। इसके साथ ही सड़कों की रिकार्पेटिंग का काम भी जारी है। कुलभूषण गोयल ने कहा कि वर्षा के कारण सड़कों की मरम्मत का काम प्रभावित हो रहा था और बीते काफी दिनों से सड़कों में हुए गड्ढों को लेकर शिकायत मिल रही थी, वहीं गड्ढों से लोग काफी परेशान थे जिसके चलते पंचकूला की सड़कों में हुए गड्ढों को भरने का काम और सड़कों की रिकार्पेटिंग का काम किया जा रहा है।

यह पढ़ें:

पंचकूला नगर निगम की एनफोर्समेंट टीम पर नग्गल में हमला, गाडिय़ां तोड़ी

डॉ. सुशील गुप्ता ने एचपीएससी और हरियाणा सरकार पर उठाए सवाल

हरियाणा में BJP को झटका; इस पूर्व मंत्री ने कांग्रेस जॉइन की, फिर भूपेंद्र हुड्‌डा को लेकर कर दी यह भविष्यवाणी, दीपेंद्र ने कहा- पिछले चुनाव बात फिसल गई थी