Man Died in Dispute in Chandigarh: झगड़े में एक और मौत, गेट और मीटर के विवाद में मारा गया शख्स
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

चंडीगढ़; झगड़े में एक और मौत, गेट और मीटर के विवाद में मारा गया शख्स

Man Died in Dispute in Chandigarh

Man Died in Dispute in Chandigarh

Man Died in Dispute in Chandigarh: चंडीगढ़ में झगड़े के बीच एक और शख्स की जान चली गई| यह घटना मनीमाजरा की बताई जाती है| बताते हैं कि, निर्माण कार्य को लेकर पारिवारिक विवाद हुआ और इस विवाद में ही शख्स अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठा|

मिली जानकारी के अनुसार, शख्स की पहचान जीत सिंह के रूप में हुई है| वहीं, घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन के साथ आगे की कार्रवाई कर रही है| पुलिस ने घटना को लेकर पूछताक्ष की है और बयान दर्ज किए हैं| साथ ही पुलिस ने मृतक की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मौत के स्पष्ट कारण पता लगने की बात कही है|

गेट और मीटर के विवाद में मारा गया शख्स

बताया जाता है कि, एक दीवार पर गेट लगाने और मीटर लगाने को लेकर यह पूरा विवाद खड़ा हुआ| जहां आलम यह रहा है कि, विवाद बड़े झगड़े की जड़ बन गया और इस बीच मृतक जीत सिंह ने अपनी जान गवां दी| फिलहाल, जीत सिंह की मौत पर उनके परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है| इधर पुलिस घटना की जांच कर रही है|

मालूम रहे कि, अभी बीते कल ही शहर के किशनगढ़ से झगड़े में एक हत्या का मामला सामने आया था| यहां 40 साल के अंबर बहादुर नाम के एक शख्स की उसके साथी द्वारा ही सिर पर कुकर मारकर हत्या कर दी गई थी| - रिपोर्ट- रंजीत शम्मी