'माफ कर दो, अब कभी नहीं करूंगा...', किशोरी से छेड़खानी करने वाले को पुलिस ने पकड़ा तो गिड़गिड़ा कर मांगने लगा माफी

'माफ कर दो, अब कभी नहीं करूंगा...', किशोरी से छेड़खानी करने वाले को पुलिस ने पकड़ा तो गिड़गिड़ा कर मांगने लगा माफी

Teenage Girl Molested in the Middle of the Road In Meerut

Teenage Girl Molested in the Middle of the Road In Meerut

Teenage Girl Molested in the Middle of the Road In Meerut: मेरठ में एक मनचले ने सरेराह किशोरी को रोका, उसके साथ छेड़छाड़ की और उसका गला दबाने की कोशिश की. ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया. देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.वीडियो में आरोपी बीच सड़क पर एक किशोरी का गला दबाते हुए नजर आ रहा है. इस मामले में पीड़िता ने भी पुलिस में शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और उसे हिरासत में ले लिया.

मामला मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. गाजियाबाद (लोनी) की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी 3 अक्टूबर को अपनी नानी के गांव किठौर आई हुई थी. दोपहर में गांव के ही युवक जानू ने किशोरी का एक वीडियो छिपकर बना लिया था और बाद में गांव के किसी शख्स को दिखा दिया था. किशोरी को जब इस बात की जानकारी हुई तो वह नाराज हो गई.

जानू ने नहीं दिखाया वीडियो

जानू गांव में कहीं जा रहा था, इसी दौरान उसका सामना किशोरी से हो गया. नाराज किशोरी ने उसे रोककर पूछा कि क्या उसने वीडियो बनाया है? किशोरी ने उससे मोबाइल दिखाने की मांग की, लेकिन जानू ने मोबाइल दिखाने से इनकार कर दिया. इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई. जानू ने इसी बात पर किशोरी का गला दबाया और उससे छेड़छाड़ की.

किशोरी की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गए. लोगों को आता देख जानू मौके से फरार हो गया. ये पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. सीसीटीवी का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया.

टूट गया जानू का हाथ

इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जानू उर्फ़ जाने आलम के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. जानू मेरठ में मौजूद किठौर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले शाहजहांपुर कस्बे के नई बस्ती मोहल्ले का रहने वाला है.

गिरफ्तारी के दौरान आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा और नहर पटरी के पास गड्ढे में गिर गया. इससे उसका दाहिना हाथ टूट गया. पुलिस ने उसे तुरंत सीएचसी किठौर में मेडिकल के लिए भेजा. इसके बाद उसे यहां से पीएल शर्मा अस्पताल, मेरठ रेफर किया गया. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.