Major accident in Shimla

शिमला में बड़ा हादसा: 300 मीटर गहरे नाले में गिरी कार, दो दंपती की मौत

Major accident in Shimla

Major accident in Shimla

Major accident in Shimla- शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के जुब्बल में बड़ा सडक़ हादसा हुआ है। उपमंडल के अंतर्गत नंदपुर संपर्क मार्ग पर चींग कैंची में एक कार करीब 300 मीटर गहरे नाले में गिर गई। हादसे में दो दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्जकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार हादसा मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे पेश आया। एक कार नंदपुर संपर्क मार्ग पर शलाड़ गांव की ओर जा रही थी। इस दौरान कार चींग कैंची में अचानक सडक़ से नीचे नाले में जा गिरी। गाड़ी में कुल चार लोग सवार थे। चारों की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस की दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से शवों को खाई से निकाला गया। मृतकों की पहचान मनीष(42) पुत्र भागमल गांव नंदपुर, अंजना(38) पत्नी मनीष गांव नंदपुर, जगत राम(70) पुराना जुब्बल, विमला(60) पत्नी जगत राम गांव पुराना जुब्बल के रूप में हुई है। प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को फौरी राहत दी गई है।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए जुब्बल अस्पताल ले जाया गया। डीएसपी रोहड़ू रविंद्र नेगी ने बताया कि हादसे में चार की मौत हुई है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।