Pune Helicopter Crash- पुणे में हेलीकॉप्टर क्रैश; हवा में अचानक अन-कंट्रोल होकर जमीन पर गिरा, पायलट समेत 4 लोग सवार थे
BREAKING
गुजरात में सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा; CM भूपेंद्र पटेल को छोड़कर बीजेपी सरकार के 16 मंत्रियों का रिजाइन, अचानक ये क्या हुआ? चंडीगढ़ में कर्मचारियों को दिवाली से पहले अक्टूबर की सैलरी; प्रशासन ने जारी किया आदेश, कहा- इस तारीख से पूर्व वेतन जारी किया जाए भयावह! 22 किन्नरों ने एक साथ पी लिया जहर; बंद कमरे में फिनाइल पीते हुए वीडियो जारी किया, उल्टियां करते छाती पीटते रहे नवजात शिशुओं को लंबे समय तक एंटीबायोटिक देने की जरूरत नहीं; PGI चंडीगढ़ और विशेषज्ञों की स्टडी में सामने आई रिपोर्ट, पढ़ें चंडीगढ़ में बेटे के जन्मदिन से पहले बाप का मर्डर! मोहाली का युवक 22 मार्केट में मोबाइल खरीदने आया, लापता होने के बाद अब लाश मिली

पुणे में हेलीकॉप्टर क्रैश, VIDEO सामने आया; हवा में अचानक अन-कंट्रोल होकर जमीन पर गिरा, परखच्चे उड़े, पायलट समेत 4 लोग सवार थे

Maharashtra Pune Private Helicopter Crashed Video News Update

Maharashtra Pune Private Helicopter Crashed Video News

Pune Helicopter Crash: महाराष्ट्र के पुणे में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मुंबई से हैदराबाद जा रहा था। हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 4 लोगों के सवार होने की जानकारी मिली है। वहीं यह बताया जा रहा है कि, हादसे में पायलट को सबसे ज्यादा चोट आई है। पायलट का इलाज अस्पताल में चल रहा है। बाकी तीन लोगों की हालत स्थिर है।

गनीमत है कि, इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है। जबकि हवा से जमीन पर गिरने के बाद हेलीकॉप्टर के परखच्चे उड़ गए हैं। क्रैश हेलीकॉप्टर की तस्वीरें सामने आई हैं। वहीं हेलीकॉप्टर के क्रैश होने के दौरान का वीडियो भी सामने आया है। जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।

हवा में अचानक अन-कंट्रोल होकर जमीन पर गिरा

हेलीकॉप्टर क्रैश का जो वीडियो सामने आया है। उसमें दिखता है कि, हेलीकॉप्टर हवा में अचानक अन-कंट्रोल होकर जमीन पर गिर रहा है। बताया जाता है कि, हेलीकॉप्टर एक निजी विमानन कंपनी का है। हेलीकॉप्टर जब क्रैश हुआ तब वह पुणे जिले के पौड गांव के पास उड़ान भर रहा था।

इस दौरान काफी खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर अचानक तकनीकी रूप से अन-कंट्रोल हो गया और क्रैश होकर जमीन पर गिरकर हादसे का शिकार हो गया। हेलीकॉप्टर क्रैश की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और रेसक्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस के पहुंचने से पहले मौके पर स्थानीय लोग मौजूद थे।

देखिए हेलीकॉप्टर क्रैश की तस्वीरें

Maharashtra Pune Private Helicopter Crashed Video News

Maharashtra Pune Private Helicopter Crashed Video News

Maharashtra Pune Private Helicopter Crashed Video News
 

पुणे हेलीकॉप्टर क्रैश का वीडियो