Love Marriage Turns Tragic: 21-Year-Old Woman Found Dead in Jhansi

प्रेम विवाह का दर्दनाक अंत: झांसी में युवती ने फंदा लगाकर दी जान

Love Marriage Turns Tragic: 21-Year-Old Woman Found Dead in Jhansi

Love Marriage Turns Tragic: 21-Year-Old Woman Found Dead in Jhansi

Love Marriage Turns Tragic : यूपी के झांसी में एक प्रेम विवाह की कहानी दर्दनाक अंत पर खत्म हो गई। अलीगोल खिड़की मोहल्ले की 21 वर्षीय महक अपने कमरे में फांसी के फंदे से लटकी मिली। डेढ़ साल पहले उसने हिंदू युवक विवेक अहिरवार से भागकर शादी की थी। अब ससुराल पक्ष इसे आत्महत्या बता रहा है, जबकि मायके वालों का कहना है कि महक की हत्या की गई है।

मृतका की मां गुड़िया ने आरोप लगाया कि विवेक और उसके परिवार ने महक को पैसों के लिए प्रताड़ित किया। उन्होंने बताया, “शादी के बाद सब ठीक था, लेकिन धीरे-धीरे वे पैसों और सामान की मांग करने लगे। जब महक ने मना किया, तो उसे पीटा जाता था।” गुड़िया ने बताया कि दो बार महक ने आत्महत्या की कोशिश की थी। एक बार मायके आने के बाद परिवार ने समझौते की उम्मीद में उसे फिर ससुराल भेज दिया।

9 अक्टूबर को महक का परिवार मजदूरी करने इंदौर गया हुआ था। तभी सूचना मिली कि महक ने फांसी लगा ली है। जब वे झांसी लौटे, पुलिस पोस्टमार्टम करा चुकी थी। गुड़िया ने कहा, “मेरी बेटी को विवेक और उसकी मां ने मिलकर मारा है। जब शव गाड़ी में ले जाया जा रहा था, मेरे भाई ने देखा और पुलिस को खबर दी।” परिजनों का आरोप है कि विवेक अक्सर महक को मायके वालों से रिश्ता तोड़ने के लिए दबाव डालता था। गुड़िया ने कहा, “महक डर चुकी थी लेकिन खुलकर कुछ नहीं कह पाती थी। कई बार फोन पर बताया था कि उसे धमकाया जा रहा है।”

कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश अवस्थी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने पति विवेक अहिरवार को हिरासत में लिया है और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की जा रही है। विवेक का दावा है कि महक मानसिक तनाव में थी, लेकिन पुलिस अभी इस दावे की पुष्टि नहीं कर रही। महक के भाई ने कहा, “हमारी बहन खुश नहीं थी। अगर उसने आत्महत्या भी की, तो जिम्मेदार उसके ससुराल वाले हैं। पुलिस को हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई करनी चाहिए।”