प्रियंका गाँधी को देखें तेलंगाना में रमा देवी से तेलुगू या हिंदी की बजाय किस भाषा में बात करने का मौका मिला

प्रियंका गाँधी को देखें तेलंगाना में रमा देवी से तेलुगू या हिंदी की बजाय किस भाषा में बात करने का मौका मिला

Priyanka Gandhi Telangana Rally

Priyanka Gandhi Telangana Rally

दिल्ली। Priyanka Gandhi Telangana Rally: कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी को तेलंगाना में अचानक रमा देवी से तेलुगू या हिंदी की बजाय प्यार की भाषा में बात करने का मौका मिला।

प्रियंकाजी जनसभा के लिये किशननगर हुस्नाबाद से होकर गुज़र रही थीं। रमा देवी ने सड़क पर से उनके काफिले को रुकने का इशारा किया। प्रियंकाजी रुक गयीं और उनके साथ घर में भी गयीं। भगवान सत्यनारायण का दर्शन किया। सेल्फी खींची। प्रियंकाजी को देखकर रमा देवी को इंदिरा अम्मा की याद हो आयी। दोनों महिलाओं ने राजनीति और घर-परिवार के बारे में भी बातें कीं। रमा देवी के पति मुस्कराते हुए बातचीत सुनते रहे।

उस प्यारे से घर में मुर्गियों और बकरियों का शोर संगीत की तरह सुनाई दे रहा था। आखिर में लोग हँसते हुए एकदूसरे से विदा हुए।

तेलंगाना की रमा अब प्रियंका जी की सखी हैं। प्रियंका जी ने उनसे वादा किया है कि वह व्हाट्सएप्प पर रमा देवी को मैसेज करेंगी और मौका मिलते ही अपनी तेलंगाना की सखी से मिलने भी जायेंगी।

यह पढ़ें:

खरगे बोले- फार्म हाउस में बैठकर सरकार चलाते हैं केसीआर, जनता को देते हैं दूर से दर्शन

ड्रोन तकनीक से नैनो यूरिया के छिड़काव सराहनीय कदम : श्री आलोक शेखर, अतिरिक्त सचिव भारत सरकार

सुप्रीम कोर्ट का जमानत पर बड़ा फैसला, अलग राज्यों में FIR के बावजूद HC, सेशन कोर्ट दे सकते हैं बेल