Terror of Dogs: कुत्तों के आंतक से स्थानीय लोग परेशान

Terror of Dogs: कुत्तों के आंतक से स्थानीय लोग परेशान

Terror of Dogs

Terror of Dogs

चंडीगढ़, Terror of Dogs: मनीमाजरा स्थित शांति नगर में आवारा कुत्तों से लोग परेशान है। शांति नगर के स्थानीय लोगों का कहना है की यह कुत्ते सारा दिन गलियों में गंदगी मचाते हैं। उसी के साथ आने जाने वाले लोगों को खाने को आते हैं। यहां के स्थानीय लोगों यहां तक कहना है कि यह कुत्ते  शायद मानसिक रूप से परेशान है। शांति नगर निवासियों ने यह बताया की नगर निगम को काफी बार इस समस्या को लेकर शिकायत दी है पर कोई हल नहीं हुआ

यह पढ़ें: चंद्र ग्रहण मेष राशि के भरणी नक्षत्र में लगेगा बड़ी राजनीतिक उथल पुथल के योग : पंडित डोगरा

परवीन, मैं शांति नगर  की गली न 8 में रहता हूं। और मेरे तीन बच्चे हैं। और कम से कम 5 से 6 आवारा कुत्ते घूमते हैं। मेरे बच्चे दिन में बहार गली में नहीं खेल सकते क्योंकि अगर बच्चे भागते हैं तो उनके पीछे कुत्ते लग जाते हैं। और एक दिन में रात को करीब 2 बजे दिल्ली से आया था। ज़ब अपनी गली में पहुंचा तो मेरे पीछे करीब दर्जनों कुत्ते लग गए थे। भाग भाग कर मैंने अपनी जान बचाई

यह पढ़ें: Mata Ka Bhandara: पंडित यशोदा नंदन ज्योतिष अनुसंधान केंद्र एवं चेरिटेबल ट्रस्ट ने लगाया वार्षिक 'माता

हर्ष, यहां शांति नगर में मेरा मित्र रहता है। और मैं उसके पास दिन मे और रात के समय आता रहता हूँ। और गली न 8 बी से गुज़रना इतना मुश्किल है। की हर जगह कुत्ते बैठे रहते हैं। एक तो इस गली में स्कूटर बहुत सारे खड़े रहते हैं। और उनके नीचे कुत्ते बैठे होते हैं अगर वहां से निकलो तो कुत्ते खाने को आते हैं। मैं अधिकारियों से यह कहना चाहूंगा इस समस्या का जल्द हल करें।

ज़ब इस समस्या को लेकर डॉग सेल के अधिकारियों से बात करनी चाहि तो उन्होंने कहा की पुरानी शिकायतें आ रखी थी। इसलिए टीमें जा चुकी है, कल सुबह इस समस्या का हल हो जाएगा।