योगी सरकार का बड़ा फैसला, अयोध्या के इन रास्तों पर नहीं मिलेगी शराब; जानिए क्या है पूरी अपडेट...

योगी सरकार का बड़ा फैसला, अयोध्या के इन रास्तों पर नहीं मिलेगी शराब; जानिए क्या है पूरी अपडेट...

Liquor Ban in Ayodhya

Liquor Ban in Ayodhya

लखनऊ। Liquor Ban in Ayodhya: योगी सरकार ने अयोध्या के पंचकोसी परिक्रमा क्षेत्र में पूर्ण रूप से शराब बंदी की घोषणा की है। आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि रामनगरी में पंचकोसी परिक्रमा क्षेत्र में शराब की बिक्री को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। मार्ग से सभी दुकानें हटाई जा चुकी हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकारा कि पंचकोसी मार्ग पूर्व से ही मद्य निषेध क्षेत्र घोषित है लेकिन परिक्रमा क्षेत्र में कुछ नए वार्ड जुड़ने के कारण अब पूरे क्षेत्र को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है।

'राजस्व से ज्यादा अयोध्या की आस्था का महत्व'

नितिन अग्रवाल ने कहा कि हमारे लिए राजस्व से ज्यादा अयोध्या की आस्था का महत्व है। शराबबंदी से क्षेत्र की आध्यात्मिक अस्मिता को अक्षुण्ण बनाए रखने में मदद मिलेगी। बता दें कि मंत्री नितिन अग्रवाल ने गुरुवार सुबह सबसे पहले अयोध्या के 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में पूर्ण रूप से शराब बंदी की घोषणा की थी।

पंचकोसी तक सीमि‍त शराब बंदी

इससे अयोध्या के साथ-साथ पड़ोसी जिले भी प्रभावित हो रहे थे। राजस्व के नफा-नुकसान का आकलन करने के बाद आबकारी मंत्री ने अपने बयान को बदलते हुए शराब बंदी को पंच कोसी तक ही सीमित कर दिया।

यह पढ़ें:

पति ने मांगी चाय तो पत्नी ने आंख में घोंप दी कैंची; कहा था- गर्मागर्म पिला दो, वो गुस्सा गई, अब इलाज चल रहा, पुलिस मामला देख रही

यूपी में 34 IPS अफसर DIG बने; नए साल से पहले सरकार ने दिया प्रमोशन का तोहफा, प्रमोट हुए अफसरों में कौन-कौन? लिस्ट देखिए

पुलिस को जयाप्रदा की तलाश: रामपुर से लेकर मुंबई तक छापा, स्पेशल टीम पूर्व सांसद के नर्सिंग कॉलेज भी पहुंची