नाइट हाउस पार्टी में शराब और डांस बार... पुलिस ने मारा छापा, 57 युवक-युवतियां पकड़े
BREAKING
ब्रह्मलीन हुए जैन मुनि अभय कुमार जी महाराज; चंडीगढ़ में शरीर त्यागा, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, नम हुईं आंखें चंडीगढ़ में तेज रफ्तार Thar का कहर; 2 युवतियों को कुचला, देव समाज कॉलेज के पास यह भीषण हादसा, चालक मौके से भागा हरियाणा IPS पूरन कुमार पंचतत्व में विलीन; भाई और बेटियों ने चिता को दी मुखाग्नि, सुसाइड के 8 दिन बाद हो सका अंतिम संस्कार पहले एयर स्ट्राइक, 12 अफगानियों की मौत, फिर पाकिस्तान में घुसकर तालिबान का हमला, 12 घंटे में क्या क्या हुआ? इंस्टा क्वीन मुस्कान मिश्रा का सियासी करियर खतरे में... सपा ने राष्ट्रीय सचिव पद से हटाया, महंत राजू दास से मुलाकात बना कारण

नाइट हाउस पार्टी में शराब और डांस बार... पुलिस ने मारा छापा, 57 युवक-युवतियां पकड़े

 Dehradun House Party

Dehradun House Party

देहरादून:  Dehradun House Party: थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत निजी आवास पर अवैध रूप से नाइट हाउस पार्टी पर पुलिस ने रेड मारी. रेड के दौरान निजी आवास पर भारी मात्रा में इंपोर्टेड शराब की खाली बोतलें और शराब बरामद की गई. साथ ही 40 लड़के और 17 लड़कियों को नाइट हाउस पार्टी करने पर हिरासत में लिया गया. जिसके बाद पुलिस द्वारा भवन स्वामी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई. बताया जा रहा है कि नाइट हाउस पार्टी में जमकर शराब परोसी गई.

पुलिस और आबकारी विभाग ने की छापेमारी: शनिवार देर रात एसएसपी अजय सिंह को सूचना मिली कि गाजियावाला थाना कैंट क्षेत्र पर एक निजी आवास पर अवैध रूप से नाइट हाउस पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. जिस में शमिल होने के लिए व्हाट्सएप के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया. सूचना के आधार पर सीओ सदर के नेतृत्व में देहरादून शहर के थाना प्रभारियों, एसओजी प्रभारी और आबकारी विभाग की टीम के साथ संयुक्त छापेमारी की गई.

छापेमारी के दौरान मिली इंपॉर्टेंट शराब की बोतलें: छापेमारी के दौरान गाजियावाला कैंट क्षेत्र के एक निजी आवास पर 40 लड़के और 17 लड़कियां अवैध रूप से नाइट हाउस पार्टी आयोजित करते हुए पाए गए. साथ ही टीम को भवन में भारी मात्रा में इंपॉर्टेंट शराब की खाली बोतल और शराब बरामद हुई. एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि छापेमारी के दौरान मौके पर टीम ने पूछताछ कर भवन स्वामी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की है. साथ ही पार्टी में शामिल 40 लड़के, 17 लड़कियों से पूछताछ कर उनके खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई है.