पुलिस एनकाउंटर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर ढेर, हत्या और मकोका जैसे मामलों में चल रहा था फरार
BREAKING
रायपुररानी थाना में सुसाइड: मंदिर में चोरी करते पकड़े गए युवक को पुलिस थाने लाई, कुछ देर बाद फंदे पर लटका मिला ईरान ने अमेरिका को दी चेतावनी; सुप्रीम लीडर ने कहा- अगर अमेरिका ने सैन्य हमला किया तो अपने नुकसान की भरपाई नहीं कर पाएगा केदारनाथ धाम की यात्रा में बड़ा हादसा; पहाड़ से अचानक गिरे पत्थर, पैदल मार्ग पर इतने श्रद्धालुओं की मौत, पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू किया अब बार-बार टोल टैक्स भरने की टेंशन खत्म; केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, इतने रुपये में मिलेगा सालभर का FASTag पास, बनेगा कैसे? अब ट्रंप को पीएम मोदी ने सीधे समझा दिया; दो टूक कहा- भारत कभी मध्यस्थता स्वीकार नहीं करता, फोन पर 35 मिनट तक चली बात

पुलिस एनकाउंटर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर ढेर, हत्या और मकोका जैसे मामलों में चल रहा था फरार

Lawrence Gang's Shooter Killed in Encounter

Lawrence Gang's Shooter Killed in Encounter

Lawrence Gang's Shooter Killed in Encounter: यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ ने दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के साथ मिलकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक शूटर को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. ये एनकाउंटर हापुड़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ. मृतक शूटर का नाम नवीन कुमार था और वो लोनी, गाजियाबाद का रहने वाला था. उस पर दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कई मामले दर्ज थे. दिल्ली स्पेशल सेल काफी समय से उसको तलाश रही थी.

बताया जा रहा है कि यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और दिल्ली की स्पेशल सेल की संयुक्त टीम की बदमाशों के साथ हापुड़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार को मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में बदमाश नवीन कुमार गोली लगने से घायल हो गया. आनन-फानन में एसटीएफ और स्पेशल सेल उसे अस्पताल ले गई.

गाजियाबाद लोनी का रहने वाला था नवीन

मृतक बदमाश की पहचान नवीन कुमार पुत्र सेवा राम निवासी लोनी, गाजियाबाद के रूप में हुई. नवीन फर्श बाजार थाना दिल्ली में हत्या और मकोका के केस में वांछित चल रहा था. जानकारी करने पर पता चला कि नवीन लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य है और शार्प शूटर है. लॉरेंस बिश्नोई के नजदीकी गैंग मेंबर हाशिम बाबा के साथ मिलकर वह आपराधिक वारदातों को अंजाम देता था.

नवीन कुमार पर 20 केस दर्ज थे

बदमाश नवीन कुमार पर हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, डकैती और मकोका जैसे 20 केस दिल्ली और यूपी में दर्ज थे. वांछित अभियुक्त नवीन को दिल्ली के दो केस में कोर्ट से सजा भी हो चुकी है. ऐसे में दिल्ली की स्पेशल सेल उसकी तलाश में जुटी थी. बुधवार को मुखबिर से लोकेशन मिलने पर नोएडा एसटीफ यूनिट और स्पेशल सेल ने साथ में कार्रवाई की, जिसमें नवीन कुमार मारा गया.