Landlord and contractor died due to roof collapse of under construction house on Malerna Road

Haryana: मलेरना रोड पर निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से मकान मालिक व ठेकेदार की मौत, एक गंभीर

Landlord and contractor died due to roof collapse of under construction house on Malerna Road

Landlord and contractor died due to roof collapse of under construction house on Malerna Road

Landlord and contractor died due to roof collapse of under construction house on Malerna Road- बल्लभगढ़ (दयाराम वशिष्ठ)I मलेरना रोड स्थित हरि विहार में वर्कशॉप के ऊपर कमरे की छत का निर्माणाधीन छत गिरने से मालिक व ठेकेदार की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है। गंभीर रूप से तीनों को फरीदाबाद के बीके अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मकान मालिक व ठेकेदार को मृत घोषित कर दिया है, जबकि गंभीर रूप से तीसरे घायल को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कर लिया गया है।

घटना की सूचना मिलने ही परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, डीसीपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस के नेतृत्व में बचाव राहत कार्य शुरू कर तीन मजदूरों को बचा लिया गया है। मालिक व ठेकेदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।

जानकारी के मुताबिक मलेरना रोड स्थित हरि विहार में मालिक लखनपाल की जेके ऑटो इंडस्ट्रीज की वर्कशॉप है। उस वर्कशॉप के ऊपर मालिक द्वारा कमरों का निर्माण किया जा रहा था। रविवार की दोपहर दो बजे 6 श्रमिक सहित मालिक छत पर मौजूद थे। कमरे की छत डाली जा रही थी। गाटर पत्थर के ऊपर मिट्टी, सीमेंट व क्रेशर का घोल डाला हुआ था। उस समय काम को रोक कर लेटर के नीचे अलाव जलाकर हाथ सेक रहे थे। तभी गटर झुक गया और भरभराकर छत नीचे गिर गई।

बल्लभगढ. डीसीपी राजेश दुग्गल ने बताया कि इस हादसे में मालिक, राज मिस्त्री और श्रमिक दब गए। तीन श्रमिकों को बचा लिया गया, जबकि मालिक व ठेकेदार की इस हादसे में मौत हो गई, एक अन्य श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया। मलबे को हटाने के बाद तीनों को बाहर निकला गया। सभी को उपचार के लिए बीके अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने मलिक लखनपाल और राजमिस्त्री रविंद्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं श्रमिक वकील का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। सूचना मिलने पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोकचंद के अलावा काफी संख्या में पुलिस बल पहुंच गए।

छत पर ज्यादा मलबा होने के चलते हुआ हादसा

यह हादसा छत पर ज्यादा मलबा डालने के कारण हुआ है। दीवारें कमजोर हैं। सूझबूझ से राहत बचाव कार्य किए जा रहे हैं। अभी मलबा में यह देखा जा रहा है कि कहीं कोई और तो दबा हुआ नहीं है।