कृष्ण कुमार 'आर्य' अमेरिका के कैडरब्रूक विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टरेट की मानव उपाधि से विभूषित
BREAKING
पत्नी ने शराब पिलाकर पति की हत्या की; नशे में होने के बाद प्रेमी संग मिल हाथ-पैर बांधे, फिर सीने पर चढ़ बेरहमी से घोंट दिया गला IAS चंद्रशेखर को उपराष्ट्रपति का प्राइवेट सेक्रेटरी बनाया; रिटायर्ड IAS अमित खरे को सचिव का कार्यभार, अधिसूचना की गई जारी विदेशी टीवी शोज देखने पर मौत की सजा; फांसी पर लटकाया जा रहा, उत्तर कोरिया से हैरान करने वाली खबर, सनक गया तानाशाह किम जोंग वक्फ के नए कानून पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; इन प्रावधानों पर रोक लगाई, पूरे वक्फ कानून पर रोक लगाने से किया इनकार, पढ़ें चावल या रोटी: रात के खाने में क्या खाना चाहिए, जिससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे और बेहतर नींद आए

कृष्ण कुमार 'आर्य' अमेरिका के कैडरब्रूक विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टरेट की मानव उपाधि से विभूषित

Krishna Kumar 'Arya' honoured with Doctorate

Krishna Kumar 'Arya' honoured with Doctorate

चंडीगढ़: Krishna Kumar 'Arya' honoured with Doctorate: सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हरियाणा में जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के पद पर कार्यरत कृष्ण कुमार 'आर्य' को अमेरिका के कैडरब्रूक विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टरेट (पीएचडी) की मानव उपाधि से विभूषित किया है।
         विश्वविद्यालय ने आर्य को जनसंपर्क विभाग में स्वर्णपदक के साथ पीएचडी की उपाधि भेंट की है। इस क्षेत्र में उनका लगभग 25 वर्ष से अधिक का अनुभव रहा है, इस दौरान उन्होंने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी कार्य किया है।
         इसके साथ ही उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन पर 'कर्मयोगी कृष्ण' पुस्तक का लेखन किया है। इस पुस्तक की समीक्षा दैनिक ट्रिब्यून, हरिभूमि, जगत क्रांति सहित अनेक समाचार पत्रों द्वारा छापी गई है, इतना ही नही कुछ टीवी चैनल द्वारा इस पुस्तक पर धारावाहिक भी चलाया गया। विश्वविद्यालय द्वारा उनका चयन पीएचडी के लिए किया गया।