कोहली ने मैदान पर उतरते बना दिया कीर्तिमान, भारतीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

कोहली ने मैदान पर उतरते बना दिया कीर्तिमान, भारतीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

Virat Kohli 100th IPL Match

Virat Kohli 100th IPL Match

Virat Kohli Record: आज एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीमें आमने-सामने है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं, आरसीबी के खिलाड़ी विराट कोहली ने मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया है. दरअसल, विराट कोहली एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपना 100वां टी20 मुकाबला खेल रहे हैं. इस तरह विराट कोहली किसी मैदान पर 100 टी20 खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं.

इस फेहरिस्त में बांग्लादेश के रिकॉर्ड 11 क्रिकेटर शामिल...

ओवरऑल विराट कोहली किसी मैदान पर 100 टी20 खेलने वाले 15वें क्रिकेटर हैं. इस फेहरिस्त में अकेले बांग्लादेश के 11 खिलाड़ी शामिल हैं. दरअसल, बांग्लादेश के 11 खिलाड़ी किसी 1 मैदान पर 100 टी20 खेल चुके हैं. ढ़ाका के शेरे-ए- बांग्ला स्टेडियम में बांग्लादेश के 11 खिलाड़ी 100 टी20 खेल चुके हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में भारत के बाकी खिलाड़ियों की बात करें तो रोहित शर्मा ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 80 मुकाबले खेले हैं. जबकि महेन्द्र सिंह धोनी चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में 69 मुकाबले खेल चुके हैं.

ऐसा रहा है विराट कोहली का टी20 करियर

वहीं, विराट कोहली के टी20 करियर पर नजर डालें तो अब तक भारत के लिए 117 मुकाबले खेल चुके हैं. इसके अलावा आईपीएल के 241 मैचों में आरसीबी का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. भारत के लिए टी20 मैचों में विराट कोहली ने 138.16 की स्ट्राइक रेट और 51.76 की एवरेज से 4037 रन बनाए हैं. जबकि आईपीएल मैचों में विराट कोहली ने 130.28 की स्ट्राइक रेट और 37.79 की एवरेज से 7444 रन बना चुके हैं. इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली के नाम 8 शतक दर्ज हैं. जबकि इस फॉर्मेट में 89 बार पचास रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं.