Killings in Canada: कनाडा में दो लोगों की हत्या के आरोप दो भारतवंशी गिरफ्तार
BREAKING
Aaj Ka Panchang 3 May 2025 : आज वैशाख शुक्ल षष्ठी तिथि,जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय हिमाचल में बम धमाकों की धमकी; सरकारी अधिकारियों और सार्वजनिक स्थानों को निशाना बनाने की बात, हाई अलर्ट पर पुलिस, मचा हड़कंप मां वैष्णो देवी के त्रिकुट पर्वत पर बिजली गिरने का विहंगम दृश्य; श्रद्धालु लगाने लगे माता के जयकारे, यहां देखिए कैमरे में कैद पूरा मंजर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की दुनिया को धमकी; कहा- ईरान से अगर तेल लिया तो फिर अमेरिका... जानिए किस बड़े एक्शन की बात कही दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा; आंधी-बारिश से टर्मिनल-3 का टीन शेड गिरा, द्वारका में पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत, CM खुद सड़कों पर

Killings in Canada: कनाडा में दो लोगों की हत्या के आरोप दो भारतवंशी गिरफ्तार

Killings in Canada: कनाडा में दो लोगों की हत्या के आरोप दो भारतवंशी गिरफ्तार

Killings in Canada: कनाडा में दो लोगों की हत्या के आरोप दो भारतवंशी गिरफ्तार

Killings in Canada: कनाडा के वेंकुवर शहर के निकट व्हिस्लर में  गैंगवार दौराान गैंगस्टर मनिंदर धालीवाल की हत्या कर दी गई। इस मामले में गुरसिमरन सहोता (24) और तनवीर खाखा (20) समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। व्हिस्लर पुलिस (कनाडा) ने मंगलवार को इस संबंध में जानकारी दी। फायरिंग में मनिंदर धालीवाल (29) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त एक पंजाबी ट्रक चालक  ने बाद में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में दम तोड़ दिया। पुलिस ने सरे निवासी गुरसिमरन सहोता और तनवीर खाख पर फर्स्ट डिग्री मर्डर का आरोप लगाया है। खाख और सहोता समेत 3 अन्य को गिरफ्तार किया गया है।  

गैंगवार में 29 साल का मनिंदर सिंह धालीवाल मौके पर ही मारा गया। करीब 10 राउंड फायरिंग हुई(Killings in Canada) बताई जा रही है कनाडा सूत्रों के अनुसार पुलिस ने शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। गैंगवार वैंकूवर के विसलर नामक गांव में सनडियल होटल के निकट हुई थी। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर सतिंदरा गिल ने मनिंदर पर हमला किया था। गोलाबारी के बाद कनाडा पुलिस ने पार्मिगन प्लेस के 3300-ब्लाक से एक जलता हुआ ट्रक भी बरामद किया है।  घटना रिपुदमन सिंह मलिक की हत्या के 10 दिन बाद हुई, जिसे एयर इंडिया के विमान पर बमबारी के आरोप से बरी कर दिया गया था। पंजाब के मोगा जिले के गांव लोपो निवासी गैंगस्टर मनिंदर सिंह धालीवाल के छोटे भाई हरब धालीवाल की भी पिछले साल वेंकुवर में हत्या हो चुकी है।

गांव लोपों से गैंगस्टर मनिंदर सिंह धालीवाल का परिवार करीब 35-40 साल पहले कनाडा में शिफ्ट हो चुका है, हालांकि धालीवाल परिवार के घर व खेत अब भी गांव में हैं। खेत ठेके पर उठे हुए हैं। हालांकि दो घरों पर ताला लगा हुआ है। कुछ महीने पहले मनिंदर का चाचा कुछ समय के लिए गांव आया था लेकिन बाद में वह भी चला गया। लंबे समय से परिवार के किसी अन्य सदस्य को गांव के लोगों ने नहीं देखा है। गांव के लोग मनिंदर धालीवाल(Killings in Canada) के परिवार के संबंध में कुछ भी बताने से बचते दिखे। कुछ ग्रामीणों ने इतना जरूर बताया कि मनिंदर व उसका भाई शुरू से ही आपराधिक प्रवृत्ति के थे।

गांव में उनकी ज्यादा किसी से नजदीकी नहीं रही है, एक व्यक्ति जो धालीवाल की जमीन को ठेके पर लेकर खेती करता है, वह कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुआ।
 गैंगस्टर सतिंदर गिल अपने परिवार की कंक्रीट कंपनी के साथ काम करता था। वह अपना जन्मदिन मनाने के लिए विसलर गांव गया था। वह धालीवाल को जानता था। किसी बात पर उनका विवाद हुआ और फायरिंग शुरू हो गई थी। मनिंदर धालीवाल, बरिंदर धालीवाल तथा हर्ब धालीवाल तीनों ही ब्रदर्ज कीपर्ज ग्रुप के सदस्य माने जाते थे। जिनमें से मनिंदर सिंह व हरब की की हत्या हो चुकी है। बरिंदर धालीवाव सबसे बड़ा भाई है।