किलर मिलर बने “Player of the Match” तोड़ा रिकॉर्ड

किलर मिलर बने “Player of the Match” तोड़ा रिकॉर्ड

किलर मिलर बने “Player of the Match” तोड़ा रिकॉर्ड

किलर मिलर बने “Player of the Match” तोड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में जब टीम इंडिया ने 211 रन बनाए तो ऐसा लग रहा था कि शायद भारतीय टीम को जीत मिल जाएगी क्योंकि इस स्कोर तक पहुंचना उतना आसान नहीं था। हालांकि इस उम्मीद को साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर और वान डर डुसेन ने पूरी तरह से झुठला दिया और 5 गेंद शेष रहते हुए अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी।

इस मैच में डुसेन ने किलर मिलर से बड़ी पारी खेली, लेकिन डेविड मिलर को ही प्लेयर आफ द मैच का खिताब दिया गया। दरअसल उन्होंने भारत के खिलाफ आते ही जिस तरह से चार्ज करना शुरु किया उससे ये साफ हो गया कि आइपीएल 2022 में खेलने का उन्हें कितना फायदा हुआ। वहीं मिलर को देखकर डुसेन ने भी अपना गेयर बदल दिया जो शुरुआत में संघर्ष करते हुए दिख रहे थे। 

मिलर ने तोड़ा एबी डिविलियर्स का रिकार्ड

इस मैच में साउथ अफ्रीका ने 81 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद मिलर और डुसेन पूरी तरह से क्रीज पर जम गए और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए नाबाद 129 रन की शतकीय साझेदारी हुई और प्रोटियाज को जीत मिल गई। डुसेन ने 46 गेंदों पर 5 छक्के व 7 चौकों की मदद से नाबाद 75 रन की पारी खेली जबकि मिलर ने 31 गेंदों पर 5 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 64 रन बनाए। इस टीम को भारत की तरफ से जीत के लिए 212 रन का लक्ष्य मिला था जिसे 19.1 ओवर में 3 विकेट पर पूरा कर लिया गया और साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से जीत मिली। 

इस मुकाबले में डेविड मिलर को उनकी पारी के लिए प्लेयर आफ द मैच का खिताब दिया गया। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये 8वां मौका था जब मिलर के ये टाइटल जीता। इससे पहले साउथ अफ्रीका की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर आफ द मैच का खिताब जीतने का रिकार्ड एबी डिविलियर्स के नाम पर दर्ज था। अब डेविड मिलर ने एबी को पीछे छोड़ दिया है और साउथ अफ्रीका के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर आफ द मैच का खिताब जीतने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।