सरपंच समेत 4 लोगों पर अपहरण का केस: अपहरण कर व्यक्ति को पीटा, 3 आरोपी गिरफ्तार
- By Gaurav --
- Saturday, 30 Aug, 2025

Kidnapping case against 4 people including Sarpanch:
Kidnapping case against Sarpanch: फतेहाबाद के गांव खाराखेड़ी में एक दलित युवक के साथ अपहरण और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित सुखदेव की शिकायत पर पुलिस ने गांव के सरपंच समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
सुखदेव ने बताया कि बुधवार को कुछ लोग गाड़ी में आए। उन्होंने उसे जबरन गाड़ी में खींच लिया। गांव का सरपंच दूसरी गाड़ी में मौजूद था। आरोपियों ने रास्ते में उसके साथ मारपीट की। उसे जान से मारने की धमकी दी और जातिसूचक गालियां दीं। किसी तरह वह आरोपियों से बचकर पुलिस के पास पहुंचा।
पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें गांव धांगड़ निवासी सौरभ, खाराखेड़ी निवासी अजीत और अनिल शामिल हैं। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों को सुखदेव पर चोरी का शक था।
सदर थाना प्रभारी कुलदीप के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ अपहरण, मारपीट और अनुसूचित जाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।