Bibhav Kumar Judicial Custody- स्वाती मालीवाल मारपीट केस में कोर्ट का एक्शन; बिभव कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजा
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

स्वाती मालीवाल मारपीट केस में कोर्ट का एक्शन; केजरीवाल के PA बिभव कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजा, 5 दिन की रिमांड आज खत्म

Kejriwal PA Bibhav Kumar Judicial Custody Swati Maliwal Assault Case

Kejriwal PA Bibhav Kumar Judicial Custody Swati Maliwal Assault Case

Bibhav Kumar Judicial Custody: दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम हाउस में मारपीट के मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने बिभव कुमार को 28 मई तक 4 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वह इस बीच जरूरत पड़ने पर कोर्ट के सामने फिर से रिमांड की मांग कर सकती है।

ज्ञात रहे कि, दिल्ली पुलिस ने स्वाती मालीवाल की शिकायत पर FIR दर्ज करने के बाद आरोपी बिभव कुमार को 18 मई को सीएम हाउस से गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस ने बिभव कुमार को कोर्ट में पेश किया। जहां लंबी जिरह के चलते 18 मई की रात 12 बजे के बाद कोर्ट ने बिभव कुमार को 24 मई तक 5 दिन पुलिस रिमांड पर भेजा था।

स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को क्या बताया?

स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को बताया- मैं दिल्ली सीएम आवास पर पहुंचने के बाद वहां ड्रॉइंग रुम में मौजूद थी और सीएम से मुलाकात के लिए इन्तजार कर रही थी। इस बीच बिभव कुमार मौके पर आया और वह बिना किसी वजह के मुझपर चिल्लाने लगा और इसके बाद गालियां देने लगा। बिभव कुमार की इस बदसलूकी को देखते हुए मैं स्तब्ध और सन्न थीं।

मैंने बिभव को इस तरह बात करने से रोका और कहा कि सीएम को बुलाओ। इसके बाद उसने बिना वजह के मेरे चेहरे पर पूरी ताकत के साथ सात से आठ बार थप्पड़ मारे। इस दौरान मैं उस पर चिल्लाती रही। मैंने विरोध किया और मदद मांगी लेकिन कोई बचाने नहीं आया। वह लगातार मुझे मारता रहा और हिंदी में गंदी गालियां देता रहा।

बिभव ने स्वाती मालीवाल को घसीटा भी, शर्ट के बटन खुल गए

स्वाति मालीवाल ने आगे बताया कि, मैंने उसे धक्का देकर उससे बचने की कोशिश की लेकिन वह मुझपर फिर से झपटा और मुझे बेरहमी से घसीटा। इस दौरान बिभव कुमार द्वारा जानबूझकर मेरी शर्ट भी खींची गई। जिससे मेरे शर्ट के बटन खुल गए। वह फिर भी मेरे साथ मारपीट करता रहा। बिभव ने चेहरे पर मारने के साथ छाती पर मारा, पेट पर मारा, उसने लातें मारीं और शरीर के निचले प्राइवेट हिस्से पर भी हमला किया।

जबकि मैंने उससे बार-बार कहा कि मेरे पीरियड्स चल रहे हैं, मुझे अहसनीय दर्द हो रहा है। वह मुझे छोड़ दे। मगर वह नहीं माना और पूरी ताकत के साथ मुझे मारता रहा। स्वाति मालीवाल ने बताया कि, मैं मैंने जैसे-तैसे खुद को बिभव कुमार से छुड़ाया और इसके बाद दिल्ली पुलिस को कॉल किया। स्वाति मालीवाल का कहना है कि, बिभव कुमार ने धमकी भी दी।