Katni Man Died In Front Of Sai Baba: साईं बाबा के चरणों में शख्स की मौत, माथा टेका तो फिर उठा नहीं
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

साईं बाबा के चरणों में शख्स की मौत, VIDEO; माथा टेका तो फिर उठा नहीं, लोगों ने समझा- ध्यान लगाकर बैठा है, पर वह मर चुका था

Katni Man Died In Front Of Sai Baba

Katni Man Died In Front Of Sai Baba

Katni Man Died In Front Of Sai Baba : मौत तो सबको आनी है लेकिन जिस हिसाब से आजकल के दिनों में आ रही है| यह देखना बेहद भयावह है और एक गंभीर चिंता का विषय है सो अलग| दरअसल, अचानक मौत का एक और वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है| यह वीडियो जिसके पास भी पहुंच रहा है वह इसे आगे शेयर करते हुए अपना डर व्यक्त कर रहा है| रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी (Katni) में साईं बाबा (Sai Baba) मंदिर का बताया जाता है| जहां एक शख्स जब साईं बाबा के चरणों में झुका तो दोबारा उठा नहीं| साईं बाबा के चरणों में ही शख्स के प्राण निकल गए| शख्स के साथ हुए इस घटनाक्रम का पूरा वाकया पास लगे CCTV कैमरों में कैद हो गया|

लोगों ने समझा- ध्यान लगाकर बैठा है, पर वह मर चुका था

बतादें कि, जब शख्स ने गर्भगृह में जाकर साईं बाबा की प्रतिमा के दर्शन किए और कुछ देर तक पूजा की तो इस दौरान वह बिलकुल ठीक और सामान्य लग रहा था लेकिन जैसे ही उसने साईं बाबा के चरणों में माथा टेका तो फिर वह अपना सिर दोबारा ऊपर नहीं उठा पाया| वह उसी स्थिति में बैठा रह गया| इधर, इस दौरान गर्भगृह के पास अन्य भक्तों की भी मौजूदगी थी और वह शख्स को देख भी रहे थे लेकिन काफी देर तक कोई ये नहीं जान पाया कि वह मर (Man Died In Front Of Sai Baba) चुका है| अन्य भक्त उसकी पूजा खत्म होने और उसके हटने के इंतजार में रहे|

भक्तों ने सोचा शायद शख्स ध्यान लगाकर बैठा है| अभी हट जाएगा| हालांकि, जब काफी देर तक ऐसा नहीं हुआ तो भक्तों की मौके पर भीड़ लग गई और इसकी जानकारी पुजारी को दी गई| जब पुजारी गर्भगृह में उतरकर शख्स के पास पहुंचे और उसे उठाने की कोशिश की तो उसके शरीर में कोई हरकत नहीं थी| यह देख मौके पर हड़कंप मच गया| शख्स को अस्पताल ले जाने की तैयारी की गई| लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया|

वीडियो में क्या दिख रहा?

वीडियो में आप देखेंगे कि, शख्स गर्भगृह में साईं बाबा की प्रतिमा की परिक्रमा कर रहा है और परिक्रमा करते हुए साईं बाबा के चरणों के सामने आकर बैठ जाता है| इसी बीच जब वह साईं बाबा के सामने अपना शीश झुकाता है तो फिर वैसा का वैसा बैठा रह जाता है|

हार्टअटैक से मौत की आशंका

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक शख्स का नाम राकेश मेहानी (करीब 40 साल) बताया जाता है|  राकेश मेहानी साईं बाबा के बड़े भक्त थे और वह मंदिर आया करते थे| लेकिन उनके साथ ऐसी घटना हो जाएगी| ये किसी ने नहीं सोचा था| राकेश मेहानी की मौत को लेकर हार्टअटैक की आशंका जताई जा रही है|

वीडियो देखें