‘मौत’ की आग लील गई 17 जिंदगियां
- अग्निकांड: आग लगने की घटना उस समय हुई जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे
- होटल के टॉप फ्लोर में लगी पहले आग फिर लिया विकराल रूप
- जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूदे लोग
- अस्पताल में भर्ती कई लोगों की स्थिति बनी हुई है गंभीर
नई दिल्ली: दिल्ली के करोल बाग में स्थित अर्पित पैलेस होटल में मंगलवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई| जिससे यहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई|वहीँ दुःख की बात यह है कि इस भीषण आग की चपेट में आकर 17 लोगों ने अपनी जाने गवां दी हैं, जहां यह आकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है| इस आग की घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं|जिसके चलते घायलों को आनन -फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है|
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह 4:30 बजे के आसपास दिल्ली के करोल बाग में स्थित 4 मंजिला होटल अर्पित पैलेस के टॉप फ्लोर पर कथित रूप से शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई| जिसके बाद 2 लोगों ने जान बचाने के लिए चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था और दोनों लोगों की बिल्डिंग से कूदने के कारण मौत हो गई|
बताया जा रहा है कि आग पहले टॉप फ्लोर में लगी, फिर तेजी से नीचे के फ्लोर की तरफ बढ़ने लगी। जहां आग इतनी तेजी से फैली कि जबतक लोग कुछ समझ पाते वो आग की लपटों के बीच आ चुके थे। इस घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके के लिए रवाना हो गईं और पहुंचते ही आग पर काबू पाया|रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग बुझाने के काम में दमकल की 26 गाड़ियां लगी थीं, लेकिन इसपर काबू पाए जाने तक कई लोग इसकी चपेट में आ चुके थे।