Karnal: Speeding truck crushes e-scooter rider: करनाल: तेज रफ्तार ट्रक ने ई-स्कूटी सवार को कुचला: घीड़ पुलिया के पास 63 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर मौत, ड्राइवर फरार

करनाल: तेज रफ्तार ट्रक ने ई-स्कूटी सवार को कुचला: घीड़ पुलिया के पास 63 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर मौत, ड्राइवर फरार

Karnal: Speeding truck crushes e-scooter rider:

Karnal: Speeding truck crushes e-scooter rider:

करनाल-यमुनानगर मुख्य मार्ग पर सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने ई-स्कूटी सवार 63 वर्षीय यशपाल को कुचल दिया। इस हादसे में यशपाल की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना घीड़ पुलिया के पास उस समय हुई जब यशपाल अपनी पत्नी और देवर के साथ शेरगढ़ टापू से करनाल की ओर जा रहे थे।

ट्रक चालक हादसे के बाद वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास मौजूद लोगों की मदद से शव को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक यशपाल का परिवार शेरगढ़ टापू गांव से अलग-अलग वाहनों पर करनाल आ रहा था। उनके साथ मोटरसाइकिल पर चल रहे देवर संवर पाल ने अपनी आंखों के सामने यह हादसा देखा। जैसे ही ई-स्कूटी घीड़ पुलिया पर चढ़ी, पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे यशपाल की मौके पर ही मौत हो गई।

टक्कर के बाद घबराया ट्रक चालक तुरंत अपना वाहन सड़क किनारे लगाकर मौके से भाग निकला। पीछे आ रही मृतक की पत्नी और देवर ने शोर मचाते हुए राहगीरों से मदद मांगी और पुलिस को सूचित किया।

मृतक की पत्नी निर्मला ने थाना कुंजपुरा में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनके पति यशपाल (63 वर्ष) ई-स्कूटी पर आगे चल रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। उनकी शिकायत के आधार पर थाना कुंजपुरा पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना कुंजपुरा के एएसआई हरविश कुमार ने पुष्टि की कि मामला दर्ज कर लिया गया है और ट्रक चालक की पहचान के लिए आगे की जांच जारी है।