कालीन भैया ने खुद बता दी 'मिर्जापुर 3' की रिलीज डेट, गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच पंकज त्रिपाठी का Video आया सामने
BREAKING
ईरान से लड़ाई में इजरायल के रोज खर्च हो रहे 17.32 अरब रुपए; ईरानी हमले से इजरायली शहरों में इमारतें तबाह, भयानक हैं ये वीडियो हरियाणा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारी; PGI पोस्टमॉर्टम हाउस के पास सुसाइड से हड़कंप, बताया जा रहा यह कारण हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी को एक्सटेंशन; कार्यकाल बढ़ाया गया, सिफारिश पर केंद्र सरकार की मंजूरी, इसी 30 जून को रिटायरमेंट IPS पुष्पेंद्र कुमार को चंडीगढ़ DGP का चार्ज; मई में दिल्ली से ट्रांसफर होकर चंडीगढ़ पुलिस के IG बने थे, गृह मंत्रालय ने की नियुक्ति साड़ी-ब्लाउज और मंगलसूत्र पहने पकड़ा गया बदमाश; पुलिस से बचने के लिए महिला बना, घूंघट के अंदर से इशारा कर चकमा देता रहा

कालीन भैया ने खुद बता दी 'मिर्जापुर 3' की रिलीज डेट, गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच पंकज त्रिपाठी का Video आया सामने

Mirzapur 3 OTT Release Date

Mirzapur 3 OTT Release Date

नई दिल्ली। Mirzapur 3 OTT Release Date: इन दिनों फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज का क्रेज लोगों के बीच देखने को मिल रहा है। कुछ दिनों पहले 'पंचायत' का सीजन 3 स्ट्रीम हुआ। इसके बाद 'कोटा फैक्ट्री सीजन 3' की रिलीज डेट सामने आई और अब 'मिर्जापुर' (Mirzapur 3 Release Date) का बज है। हर कोई इसके तीसरे सीजन की रिलीज डेट जानने के लिए एक्साइटेड है।

ऐसे में इसके मेकर्स भी फैंस का क्रेज कम करने की जगह लगातार उसे बढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। छोटे-छोटे वीडियो और फोटोज शेयर कर मेकर्स इसकी रिलीज डेट को लेकर हिंट दे रहे हैं। अब 'कालीन भैया' का वीडियो सामने आया है, जो इसके बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

रिलीज डेट को लेकर 'कालीन भैया' ने कही ये बात

प्राइम वीडियो की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज में से एक 'मिर्जापुर 3' का लोगों के बीच अच्छा खासा क्रेज है। रविवार को मेकर्स ने एक पजल पिक्चर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने ऑडियंस को बताया कि उसमें सीरीज की रिलीज डेट छिपी हुई है। अब टीम ने पंकज त्रिपाठी का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कालीन भैया कहते हुए नजर आते हैं कि सिंपल बात तुम्हारे समझ में नहीं आ रही है। इसलिए तारीख के लिए, डेट पूछने के लिए पागल बेताल की तरह भटक रहे हो।

कालीन भैया का होगा आखिर फैसला

इसके आगे उन्होंने कहा कि बात अगर मिर्जापुर की है, तो आखिरी निर्णय हमारा है और हमारा ही होगा। तारीख जाननी है तो सांस थाम लीजिये, मेरा फैसला है कि अब मिर्जापुर के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बाऊजी इस बार नहीं आ पाएंगे, लेकिन बाकी सब आएंगे। इसके लिए सितंबर का इंतजार नहीं करना होगा।

फैंस ने ऐसा किया रिएक्ट

इस वीडियो पर फैंस ने भी अपना रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने लिखा कि बाबूजी को छोड़ के सब आएंगे, मुन्ना भैया भी। दूसरे यूजर ने लिखा कि इसका मतलब दो महीने में आने वाला है।