कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 की हुई घोषणा; विदेश मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन, यात्रा के लिए इस वेबसाइट पर करना होगा आवेदन

Kailash Manasarovar Yatra 2025 Announced Ministry of External Affairs
Kailash Manasarovar Yatra 2025: कैलाश मानसरोवर यात्रा की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। इस साल कैलाश मानसरोवर की यात्रा फिर से शुरू होने जा रही है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 की घोषणा कर दी है। विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित कैलाश मानसरोवर यात्रा जून से अगस्त 2025 के दौरान होगी। चीन के साथ सहमति बनने के बाद कैलाश मानसरोवर की यात्रा शुरू की जा रही है.
उत्तराखंड और सिक्किम से शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा
विदेश मंत्रालय ने अपने नोटिफिकेशन में बताया है कि, कैलाश मानसरोवर यात्रा जून से अगस्त 2025 तक आयोजित की जाएगी। श्रद्धालुओं के जत्थे उत्तराखंड के लिपुलेख और सिक्किम के नाथू ला दर्रे को पार करते हुए यह यात्रा करेंगे। इस साल श्रद्धालुओं के 5 जत्थे, जिनमें से प्रत्येक में 50 यात्री होंगे, ये जत्थे उत्तराखंड से लिपुलेख दर्रे को पार करते हुए कैलाश मानसरोवर यात्रा करने वाले हैं। वहीं 50-50 श्रद्धालुओं के 10 जत्थे सिक्किम से नाथू ला दर्रे को पार करते हुए यात्रा करने वाले हैं।
कैलाश यात्रा के लिए इस वेबसाइट पर करना होगा आवेदन
कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 का हिस्सा बनने के लिए श्रद्धालुओं को विदेश मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक वेबसाइट http://kmy.gov.in पर यात्रा के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन स्वीकार करने के लिए वेबसाइट खोल दी गई है। वहीं आवेदकों में से श्रद्धालुओं का चयन निष्पक्ष चयन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। विदेश मंत्रालय ने बताया कि, 2015 से कैलाश मानसरोवर यात्रा के आवेदन प्रक्रिया और श्रद्धालुओं की चयन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन कम्प्यूटरीकृत है।
