Justice Surya Kant will be the first CJI of Haryana:हरियाणा के पहले CJI बनेंगे: जस्टिस सूर्यकांत आज लेंगे CJI पद की शपथ

हरियाणा के पहले CJI बनेंगे: जस्टिस सूर्यकांत आज लेंगे CJI पद की शपथ

Justice Surya Kant will be the first CJI of Haryana:

Justice Surya Kant will be the first CJI of Haryana:

Justice Surya Kant will be the first CJI of Haryana: जस्टिस सूर्यकांत आज देश के 53वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) के रूप में शपथ लेंगे। वह हरियाणा से इस पद पर पहुंचने वाले पहले व्यक्ति हैं। उनका शपथ ग्रहण समारोह सुबह राष्ट्रपति भवन में आयोजित होगा, जिसमें उनका पूरा परिवार शामिल होगा।

परिवार रविवार को ही दिल्ली के लिए रवाना हो गया था। दैनिक भास्कर ऐप से बातचीत में उनके बड़े भाई डॉ. शिवकांत ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में तीनों भाई, उनकी पत्नियां, बच्चे, बेटी-दामाद, बहन का परिवार, गांव के लोग और उनके पिता के मित्र सहित पूरा कुनबा मौजूद रहेगा।

डॉ. शिवकांत ने यह भी बताया कि तीनों भाई, उनकी पत्नियां और बच्चे राष्ट्रपति के साथ भोज में भी शामिल होंगे। इसके लिए निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करना होगा, हालांकि उन्होंने ड्रेस कोड के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी।

इधर, हिसार में जस्टिस सूर्यकांत के CJI बनने की खुशी में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हवन यज्ञ का आयोजन करेगा। इसके बाद एक रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा। शपथ ग्रहण करते ही ढोल बजाकर मिठाइयां बांटी जाएंगी।

CJI बनने से पहले जस्टिस सूर्यकांत दिवाली पर अपने पैतृक गांव पेटवाड़, हिसार आए थे। वह बिना किसी पूर्व सूचना के गांव पहुंचे और अपने पुश्तैनी मकान में ठहरे थे। उनका परिवार आज भी गांव में रहता है, जिसमें उनके बचपन के दोस्त, चाचा-ताऊ और उनके बेटे-बहुएं शामिल हैं।

जस्टिस सूर्यकांत का हिसार से गहरा जुड़ाव रहा है। उन्होंने अपने कानूनी करियर की शुरुआत वर्ष 1984-85 में हिसार जिला न्यायालय में एक वकील के रूप में की थी और लगभग छह महीने तक वहां प्रैक्टिस की। उन्होंने हिसार के वरिष्ठ वकील स्वर्गीय आत्माराम बंसल के अधीन जूनियर के तौर पर काम किया था।

जिस बार में जस्टिस सूर्यकांत ने पहली बार प्रैक्टिस की थी, वहां के वकीलों को विशेष रूप से शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। जिला बार एसोसिएशन हिसार के प्रधान एडवोकेट संदीप बूरा ने बताया कि 136 विशेष पास सदस्यों को वितरित किए गए हैं। समारोह का सीधा प्रसारण LED स्क्रीन पर भी दिखाया जाएगा।