Justice Ritu Bahri| जस्टिस रितु बाहरी का कद बढ़ा, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में एक्टिंग चीफ जस्टिस नियुक्त, जानिए उनके बारे में

जस्टिस रितु बाहरी का कद बढ़ा; पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में एक्टिंग चीफ जस्टिस नियुक्त, जानिए उनके बारे में

Justice Ritu Bahri Appointed As Acting Chief Justice in Punjab and Haryana High Court

Justice Ritu Bahri Appointed As Acting Chief Justice in Punjab and Haryana High Court

Justice Ritu Bahri: भारत सरकार के विधि और न्याय मंत्रालय (Ministry of Law and Justice) द्वारा जस्टिस रितु बाहरी को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का एक्टिंग चीफ जस्टिस यानि कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि शंकर झा के रिटायर होने के चलते रितु बाहरी को एक्टिंग चीफ जस्टिस बनाया गया है। रितु बाहरी 14 अक्तूबर से एक्टिंग चीफ जस्टिस का कार्यभार संभालेंगी। चीफ जस्टिस रवि शंकर झा 13 अक्तूबर को रिटायर हो जाएंगे।

जस्टिस रितु बाहरी के बारे में

जस्टिस रितु बाहरी मूल रूप से पंजाब की रहने वाली हैं। उनका जन्म 11 अक्टूबर 1962 को जालंधर में हुआ था। रितु बाहरी का परिवार प्रतिष्ठित वकीलों का परिवार रहा है। रितु बाहरी के परदादा स्वर्गीय करम चंद बाहरी अपने समय के एक प्रसिद्ध सिविल वकील हुआ करते थे। इसके अलावा उनके दादा स्वर्गीय सोम दत्त बाहरी ने भी सिविल वकील में कानून का अभ्यास किया और 1952 से 1957 तक पंजाब विधानसभा के सदस्य भी रहे। वहीं रितु बाहरी के पिता अमृत लाल बाहरी वर्ष 1994 में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे। जस्टिस रितु बाहरी ने स्कूली शिक्षा कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल चंडीगढ़ से की है। इसके बाद चंडीगढ़ में ही गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वुमेन में वर्ष 1982 में रितु बाहरी ने अर्थशास्त्र (ऑनर्स) में फ़र्स्ट डीवीजन के साथ स्नातक की डिग्री ली।

इसके बाद वर्ष 1985 में जस्टिस रितु बाहरी ने पंजाब यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया और यहां से फ़र्स्ट डीवीजन के साथ लॉं की डिग्री हासिल की। इसके बाद वर्ष 1986 में रितु बाहरी पंजाब और हरियाणा बार काउंसिल में एक वकील के रूप में नामांकित हुईं और उन्होने अपनी प्रैक्टिस शुरू की। मार्च 1992 में रितु बाहरी को सहायक महाधिवक्ता, हरियाणा के रूप में नियुक्त किया गया। इसके बाद, उन्हें अगस्त 1999 में उप महाधिवक्ता, हरियाणा और दिसंबर 2009 में वरिष्ठ महाधिवक्ता, हरियाणा के रूप में नियुक्त किया गया। हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए रितु बाहरी ने सेवा, भूमि अधिग्रहण, कराधान, राजस्व, श्रम मामले और एमएसीटी मामले से संबंधित कई कार्यभार संभाले। वहीं 16 अगस्त, 2010 को रितु बाहरी पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत हो गईं।