पुलिस की सयुंक्त टीम ने 2.5 करोड़ के ड्रग्स के साथ मां बेटा की जोड़ी को किया गिरफ्तार
BREAKING
माता वैष्णो देवी धाम में भीषण लैंडस्लाइड; पैदल यात्रा मार्ग पर भरभराकर गिरा पहाड़, इतने तीर्थयात्री मलबे की चपेट में आए, VIDEO मुंबई एयरपोर्ट पर रनवे से फिसला विमान; लैंडिंग के दौरान बड़ा हादसा टला, कोच्चि से यात्रियों को लेकर आ रहा था, बॉडी पार्ट्स को नुकसान हरियाणा में IPS अफसरों के तबादले; आलोक कुमार रॉय DG जेल बनाए गए, 1 ही महीने के अंदर दूसरी बार ट्रांसफर, पूरी लिस्ट देखें राहुल गांधी ने मीडिया से कहा- सदन में मुझे बोलने नहीं देते; संसद सत्र के पहले दिन ही हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही स्थगित की गई पति को पहले नींद की गोलियां दीं, फिर करंट लगाकर मारा; अब दिल्ली में पत्नी का खौफनाक कांड, प्रेमी के साथ रहने की चाह में की हत्या

पुलिस की सयुंक्त टीम ने 2.5 करोड़ के ड्रग्स के साथ मां बेटा की जोड़ी को किया गिरफ्तार

पुलिस की सयुंक्त टीम ने 2.5 करोड़ के ड्रग्स के साथ मां बेटा की जोड़ी को किया गिरफ्तार

पुलिस की सयुंक्त टीम ने 2.5 करोड़ के ड्रग्स के साथ मां बेटा की जोड़ी को किया गिरफ्तार

दीमा हसाओ। असम के दीमा हसाओ जिले से असम पुलिस ने ड्रग्स के साथ पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। एक अहम अभियान के तहत पुलिस को यह सफलता मिली है। एक सार्वजनिक परिवहन वाहन में प्रतिबंधित सामान ले जाने वाले एक व्यक्ति की मिली जानकारी के बाद इस पूरे अभियान को अंजाम दिया गया।‌ वहीं जटिंगा इलाके के एक घर से चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया, जो इस मामले से जुड़े हुए थे।

विश्वसनीय स्रोत से मिला इनपुट

पुलिस के विश्वसनीय स्रोत के इनपुट के आधार पर, दीमा हसाओ जिले की एक पुलिस टीम ने शुक्रवार को पहाड़ी जिले के जतिंगा इलाके में एक अभियान शुरू किया था, जिसके तहत परिवहन वाहन में एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जो अपने गिरोह के साथ मिलकर ड्रग जैसे अन्य नशीले पदार्थों का धंधा चला रहा था। ‌ उस व्यक्ति के साथ-साथ पुलिस ने जटिंगा इलाके के एक अन्य घर से चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया।

पुलिस ने घर से बरामद किए ड्रग्स

पुलिस ने जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया था उनके घर की शिनाख्त की, जहां पुलिस ने घर से 181 कनस्तरों (ज्यादातर होम्योपैथिक दवाओं में इस्तेमाल होने वाली) से भरी करीब 80 ग्राम संदिग्ध 'हीरोइन' और घर से 'प्राक्सिवान' कैप्सूल के तीन स्ट्रिप्स और 250 खाली कनस्तरों को भी बरामद किया जहां यह सब प्रतिबंधित सामान पैक कर और बेचा जाता है।

पांच गिरफ्तार आरोपियों पर मामला दर्ज

पांचों गिरफ्तार आरोपियों पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट 1985 की धारा 21 बी / 29 के तहत मामला दर्ज किया गया और उनकी पहचान मार्सिल सुचियांग (21), थिरिंगदाओ नायिंग (19), राहुल सुचियांग (24), कैलियनमुआन लिएनथांग, (24), बिशाल डे (22) के रूप में की गई।

दीमा हसाओ जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) जयंत सिंह ने कहा, 'आपरेशन गुरुवार शाम को शुरू किया गया था और शुक्रवार सुबह समाप्त हुआ। हमने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है और 80 ग्राम संदिग्ध हेरोइन से भरे 181 कंटेनर बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए युवक जटिंगा इलाके के रहने वाले हैं।' उन्होंने बताया कि मामले में आगे की जांच की जा रही है।