"अब तो मार ही नहीं रहे हैं...",बैजबॉल की हवा निकलता देख जसप्रीत बुमराह ने ऐसे मारा तंज

"अब तो मार ही नहीं रहे हैं...",बैजबॉल की हवा निकलता देख जसप्रीत बुमराह ने ऐसे मारा तंज

Jasprit Bumrah Troll Bazball

Jasprit Bumrah Troll Bazball

Jasprit Bumrah Troll Bazball: भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम की बैजबॉल रणनीति अब तक पूरी तरह से फेल नजर आई है. इस सीरीज में भारतीय टीम ने अपना दबदबा दिखाते हुए 2-1 की बढ़त बना ली है. पूरी दुनिया में बैजबॉल के जरिए एक के बाद एक मैच जीतने वाली इंग्लिश टीम भारत में फुस्स नजर आई है. भारत ने टेस्ट सीरीज के पिछले मुकाबले में इंग्लैंड को राजकोट में 434 रनों से मात दी थी. इस मैच के दौरान भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के बैजबॉल रणनीति के मजे लेते हुए नजर आए थे.

जसप्रीत बुमराह ने बैजबॉल का उड़ाया मजाक

राजकोट के मुकाबले में इंग्लैंड की दूसरी पारी का 11वां ओवर भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह डाल रहे थे. इंग्लैंड के लिए इस समय स्ट्राइक पर जो रूट और नॉन स्ट्राइकर एंड पर जॉनी बेयरस्टो बल्लेबाजी कर रहे थे. इस ओवर की आखिरी गेंद को रूट ने डिफेंस के जरिए रोका. जिसके बाद पीछे मुड़ते हुए जसप्रीत बुमराह ने हंसते हुए कहा कि ‘अब तो मार ही नहीं रहे हैं’. जसप्रीत बुमराह की यह बात स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हो गई और उनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इंग्लिश दिग्गज भी बैजबॉल पर उठा चुके हैं सवाल  

राजकोट टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन और माइकल वॉन जैसे दिग्गज भी बैजबॉल रणनीति पर सवाल उठा चुके हैं. उन्होंने कहा था कि हमेशा ज्यादा आक्रमक होकर की खेलने की रणनीति की जगह स्थिति के अनुसार इंग्लैंड को खेलने की जरूरत है. गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह को रांची में 23 फरवरी से होने वाले चौथे टेस्ट में आराम दिया गया है. बुमराह का टीम से बाहर होना भारत के लिए बड़ा झटका है तो इंग्लैंड को इससे बड़ी राहत मिलेगी. दरअसल इंग्लिश बल्लेबाज इस सीरीज में अबतक जसप्रीत बुमराह से काफी परेशान हुए हैं और उनके खिलाफ रन बनाने में काफी संघर्ष करते हुए दिखे हैं.  

यह पढ़ें:

सरफराज खान ने स्पिन पर कैसे महारत हासिल की? नेट्स पर रोजाना 500 गेंदें खेली और 1600 किमी की कार यात्रा

राजकोट टेस्ट में शतक लगाकर रवींद्र जडेजा ने की पूर्व दिग्गज कपिल देव और रविचंद्रन अश्विन की बराबरी

गुजरात जायंट्स ने कप्तान के नाम का किया ऐलान, बेथ मूनी को दी गई कमान