साल 2024 के पहले ही दिन बुरी तरह हिला जापान, सोशल मीडिया पर लोगों के जहन में उभरी 2011 वाली तबाही

साल 2024 के पहले ही दिन बुरी तरह हिला जापान, सोशल मीडिया पर लोगों के जहन में उभरी 2011 वाली तबाही

Massive Earthquake Of 7.5 Magnitude Hits Japan

Massive Earthquake Of 7.5 Magnitude Hits Japan

नई दिल्ली। Massive Earthquake Of 7.5 Magnitude Hits Japan: जापान में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पश्चिमी तट के पास रिक्टर पैमाने पर 7.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसके बाद जापान में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है।

कई मीटर ऊंची उठी लहरें

जापान के अधिकारियों के मुताबिक, भूकंप के झटकों के कारण समुद्र की लहरें 5 मीटर तक उठ सकती है, जिसको देखते हुए आसपास के लोगों को ऊंचे स्थानों और बिल्डिंग में जाने का आग्रह किया है। एनएचके की रिपोर्ट के अनुसार, इशिकावा प्रान्त में वाजिमा शहर के तट पर 1 मीटर से अधिक ऊंची लहरें उठीं। एनएचके की रिपोर्ट के अनुसार, होकुरिकु इलेक्ट्रिक पावर ने कहा कि वह अपने परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में किसी भी अनियमितता की जांच कर रहा है।

पीएम मोदी ने लोगों से किया आग्रह

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने सरकार को लोगों के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया। सरकार को भूकंप और सुनामी पर स्पष्ट मार्गदर्शन देने के साथ-साथ नुकसान की जांच करने का भी आदेश दिया है।

भूकंप के बाद स्थानीय निवासियों से तुरंत खाली करने का भी आग्रह किया है। साथ ही, सरकार के प्रवक्ता ने लोगों को चेतावन दी है कि आगे और भी भूकंप आ सकता है, तो उसके लिए तैयार रहें।

रूस ने जारी किया अलर्ट

राज्य समाचार एजेंसी टीएएसएस ने सोमवार को बताया कि रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने कहा कि रूस के प्रशांत समुद्री तट पर जापान के करीब स्थित पश्चिमी तट सखालिन द्वीप के कुछ हिस्से में सुनामी का खतरा है। ऐसे में उसके आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है।

यह पढ़ें:

कनाडा में हिंदू मंदिर के अध्यक्ष के घर पर हमला, खालिस्तान समर्थकों ने 14 राउंड की फायरिंग

कतर में भारत के 8 पूर्व नेवी सैनिकों की फांसी पर रोक; अब मौत नहीं दी जाएगी, विदेश मंत्रालय की अपील के बाद फैसला

निज्जर की हत्या पर होगा 'दूध का दूध, पानी का पानी'! कनाडा में ही छिपे हैं खालिस्तानी आतंकी के हत्यारे, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी