Jairam said - There is no drinking water in the 'house' of Jal Shakti Minister, the public put a lockout

जयराम बोले- जलशक्ति मंत्री के ‘घर’ में पीने का पानी नहीं, जनता ने कर दी तालाबंदी

Jairam said - There is no drinking water in the 'house' of Jal Shakti Minister, the public put a lockout

Jairam said - There is no drinking water in the 'house' of Jal Shakti Minister, the public put a loc

शिमला:हिमाचल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बुधवार को एक बार फिर राज्य की कांग्रेस सरकार  पर हमला बोलते हुए कहा कि जलशक्ति मंत्री के ‘घर’ यानी गृह पंचायत में पीने का पानी तक नहीं है। अब गुस्साई जनता ने जलशक्ति विभाग के ऑफिस में ताला जड़ दिया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अब जनता ने उप मुख्यमन्त्री के घर से तालाबंदी शुरू कर दी है।

जयराम ने एक बयान में कहा कि अब यह तालाबंदी रुकने वाली नहीं हैं। अध्यापक न होने से स्कूल में तालाबंदी हो रही है। स्कूल में शिक्षकों की राह देखते बच्चे स्कूल छोड़ हैं, लेकिन सरकार को कोई फ़र्क़ ही नहीं पड़ रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जो लोग बड़े डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने की बात कर रहे थे, वे पहले से संचालित स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं ही उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं। स्कूल में शिक्षकों को न भेज पाना शर्म की बात हैं। क्या इसी व्यवस्था परिवर्तन का दावा करके कांग्रेस सत्ता में आई थी।

सीएम का मंत्रियों पर काबू नहीं

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मंत्रियों का अपने विभाग पर क़ाबू नहीं है। सीएम का मंत्रियों पर क़ाबू नहीं है। पुलिस पीड़ित का मुक़दमा नहीं दर्ज कर रही है। मंत्री देश को बांटने वाली भाषा बोल रहे हैं। मुख्यमंत्री सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले बयान दे रहे हैं। प्रदेश की पुलिस बिना मुखिया के दिशाहीन है। सड़कों पर खुलेआम हो रहे खून खराबों को सरकार क़ाबू करने में नाकाम है। कुछ पुलिस अधिकारी राजनैतिक टिप्पणी कर रहे हैं। हिमाचल के लोग इस सरकार की कारगुज़ारियों के कारण सड़क पर उतरने को मजबूर हैं।